फेमस जज और कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फेमस जज और कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने गर्लफ्रेंड से की सगाई, वायरल हुई रोमांटिक तस्वीरें

टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने के जज और फेमस कोरियोग्राफर तुषार कालिया अपनी लाइफ को अच्छे फेज को

टीवी रियलिटी शो डांस दीवाने के जज और फेमस कोरियोग्राफर तुषार कालिया अपनी लाइफ को अच्छे फेज को एन्जॉय कर रहे है। तुषार कालिया ने हाल ही में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बरमन से सगाई कर ली है। आपको बता दे, उन्होंने रविवार को गर्लफ्रेंड त्रिवेणी बर्मन को हमेशा के लिए अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना लिया है। 

1652683230 280683372 1060660811193895 8218472946325322142 n
जिसके बाद उन्होंने ये गुड न्यूज़ अपने सोशल मीडिया पर भी शेयर की। तुषार ने ये खबर सुनते हुए जो तस्वीरें शेयर की है वो बेहद ही रोमांटिक है। जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चली है।

इन दोनों ने अपने नए सफर की शुरुवात पूजा से की है। जिसकी तस्वीरें कोरियोग्राफर तुषार कालिया ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। 

1652683220 280935473 388798479797329 7752732538149087834 n
इस दौरान दोनों पीले रंगे की ट्रेडिशनल कपड़ो में नजर आए। बता दे, दोनों ने परिवार के सामने एक दूसरे को अंगूठी पहनाई।

वही दूसरे पोस्ट में ये दोनों वाइट ड्रेस में फोटोशूट कराते नज़र आ रहे है। 

1652683208 280983999 165498142603015 8770747812772172121 n
वही, कपल की केमिस्ट्री भी इन तस्वीरो में साफ़- साफ़ दिखाई दे रही है।

तुषार कालिया की इन पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं। करण जौहर ने भी कमेंट में दिल वाले इमोजी के साथ ‘बधाइयां’ लिखा। 

इसके अलावा, पुलकित सम्राट, सना सईद, फिल्ममेकर शशांक खेतान और कोरियोग्राफर धर्मेश समेत बाकी लोगों ने भी कपल को सगाई की शुभकामनाएं दी। लेकिन इनकी शादी कब होगी अब इस बात की कोई डिटेल सामने नहीं आयी है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।