टीवी - बॉलीवुड के ये बाल कलाकार अब हो चुके है बड़े और इन्हें पहचानना है मुश्किल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

टीवी – बॉलीवुड के ये बाल कलाकार अब हो चुके है बड़े और इन्हें पहचानना है मुश्किल

NULL

कई बार फिल्मों और टीवी शोस में जितना फेम बड़े सितारे कमाते है उससे ज्यादा बाल कलाकार लूट ले जाते है। फिल्म जगत में बाल कलाकारों का जलवा तबसे चलता आया है जब से इंडस्ट्री शुरू हुई है। कई कलाकारों ने अपनी शुरुआत बतौर बाल कलाकार से की और बचपन से कैमरा फेस करने के बाद बड़े होते होते सुपरस्टार बन गए। बहुत से बाल कलाकार ऐसे है जिन्होंने अपने दम पर फ़िल्में या टीवी शोज हिट कराये है और इनके अभिनय की छाप आज भी लाखों दिलों में बसी हुई है। आज हम आपको कुछ ऐसी भी बाल कलाकारों से मिलवा रहे है जिन्होंने बेहद कमउम्र में खूब नाम कमाया है और आज इन्हें पहचानना भी मुश्किल है।

1.एहसास चन्ना :

मशहूर बाल कलाकार

माय फ्रेंड गणेशा और वास्तु शास्त्र जैसी फिल्मों में अभिनय करके लाखों लोगों के दिलों में जगह बनाने वाली अहसास चन्ना इंडस्ट्री के सबसे मशहूर बाल कलाकारों में से एक है।

मशहूर बाल कलाकार

अब ये बड़ी हो चुकी है और जल्द ही कई बड़े टीवी शोज में नजर आने वाली है। देखना दिलचस्प होगा की एहसास कब बॉलीवुड डेब्यू बतौर अभिनेत्री करेंगी।

2.कुणाल खेमू

मशहूर बाल कलाकार

फिल्म राजा हिन्दुस्तानी, जख्म और हम है राही प्यार के जैसी हिट फिल्मों में कुणाल खेमू ने बतौर बाल कलाकार काम किया और अपने अभिनय से सबको खूब एंटरटेन किया।

मशहूर बाल कलाकार

बाल कलाकार के बाद कुणाल खेमू बतौर हीरो भी बॉलीवुड में कई फ़िल्में कर चुके है। भले ही ये अब एक्टर बन गए है इनकी बाल कलाकारी आज भी दर्शकों को खूब याद है।

3.अदिति भाटिया

मशहूर बाल कलाकार

चांस पे डांस और विवाह जैसी फिल्मों में बतौर बाल कलाकार अपना हुनर दिखाने वाली आदिती भाटिया बेहद खूबसूरत है और इनकी मासूमियत पर दर्शक खूब फ़िदा है।

मशहूर बाल कलाकार

अदिति ने टीवी सीरीयल मोहब्बतें में भी काम किया है। ख़बरें है की जल्द ही अदिति कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएँगी।

4.अवनीत कौर

मशहूर बाल कलाकार

डांस इंडिया डांस, लिटिल मास्टर्स से घर घर में पहचान बनाने वाली अवनीत कौर टीवी जगत की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में शुमार की जाती है और बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है।

मशहूर बाल कलाकार

फिल्म मर्दानी में रानी मुखर्जी की बेटी का किर्र्दार इन्होने बेहद ख़ूबसूरती से निभाया था, साथ ही सावित्री, एक मुट्ठी आसमान और हमारी सिस्टर दीदी जैसे मशहूर टीवी शोज में भी इन्होने अपना जलवा बिखेरा है।

5.रोशनी वालिया

मशहूर बाल कलाकार

टीवी सीरियल लक्ष्मी तेरे आँगन की से सुर्ख़ियों में आने वाली बाल कलाकार रोशनी वालिया ने माय फ्रेंड गणेशा -4 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।

47308950 237151900515394 6156001123440582815 n

बॉलीवुड और टीवी के अलावा रोशनी कई बड़े टीवी एड कर चुकी है और इंडस्ट्री में नामी बाल कलाकारों की लिस्ट में इनका नाम भी आता है।

6.इशिता पंचाल

मशहूर बाल कलाकार

टीवी सीरियल उतरन से पहचान बनाने वाली इशिता पंचाल ने अपनी दमदार एक्टिंग के बल पर खूब नाम और शोहरत कमाई है।

मशहूर बाल कलाकार

उतरन सीरियल में इशिता पंचाल ने तपस्या के बचपन का रोल प्ले किया था।साथ ही इशिता ने अम्बर धरा जैसे सीरियल में भी अहम् किरदार निभा चुकी है।

करिश्मा शर्मा के लेटेस्ट हॉट एंड बोल्ड फोटोशूट के आगे बॉलीवुड एक्ट्रेस भी भरेंगी पानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।