नामी कलाकार को उसकी पत्नी ने घर से निकला और अब बिता रहा है ऐसी जिंदगी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नामी कलाकार को उसकी पत्नी ने घर से निकला और अब बिता रहा है ऐसी जिंदगी

NULL

बॉलीवुड के एक और चमकदार सितारे के ये हाल देखकर हर कोई अब परेशान है। बॉलीवुड के तमाम पड़े सितारों के साथ काम कर चुके दीपक तिजोरी आजकल जिन हालातों से गुजर रहे है वो बेहद दयनीय है। सुनने में ये भी आया है की इस अभिनेता के पास न घर है और ना ही काम। आईये जानते है मामला।

actor Deepak Viharएक समय था जब दीपक तिजोरी के पास काम की कोई कमी नहीं थी इन्होने कई फिल्मों में बतौर अभिनेता भी काम किया और सेह अभिनेता के तौर पर आमिर खान , सलमान खान जैसे नामी सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की पर आज ये ऐसी हालत में है की इनकी पत्नी ने इन्हे घर से बाहर निकाल दिया है।

actor Deepak Viharउनकी पत्नी शिवानी जोशी पेशे से डिज़ाइनर है पर दीपक तिजोरी के साथ उनके पारिवारिक रिश्ते अच्छे नहीं है इसी वजह से शिवानी ने कोर्ट में दीपक से तलाक लेने की अर्जी डाल दी है। इस अर्जी में शिवानी ने दीपक तिजोरी से 1 लाख रूपए महीना गुजरा भत्ता की भी मांग की है।

3 299आपको बता दें की शिवानी और दीपक की एक 20 साल की बेटी भी है। इन मामले में अभी कई पेंच है जिसमे दीपक तिजोरी को राहत मिलती दिख रही है पर एक नामी अभिनेता की जिंदगी में ऐसा मोड़ भी आएगा ये शायद उन्होंने सोचा भी नहीं होगा।

actor Deepak Viharदीपक तिजोरी को अपने वकील से मालूम चला है की शिवानी और उनकी शादी मान्य नहीं है क्योंकि शिवानी जोशी ने अपने पहले पति को तलाक दिए बगैर उनसे और इस वजह से इन दोनों की शादी कानूनी रूप से वैध नहीं है।

actor Deepak Viharबताया जा रहा है की दीपक तिजोरी का किसी योग इंस्ट्रक्टर से अफेयर चल रहा है और इसकी जानकारी जब शिवानी को हुई तो उन्होंने दीपक से तलाक लेने का मन बना लिया है।

actor Deepak Viharइन सब बातों के बीच दीपक के लिए शर्म की बात ये भी है जैसे की बताया जा रहा है की ”दीपक को घर में घुसने की इजाजत नहीं है, वह केवल एक कमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं. इतना ही नहीं शिवानी ने घर के नौकरों को सख्त हिदायत दी है कि उन्हें खाना न दिया जाए न ही उनका कमरा साफ किया जाए.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।