फेमस एक्टर Mukul Dev की 54 साल की उम्र में निधन, कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फेमस एक्टर Mukul Dev की 54 साल की उम्र में निधन, कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे एक्टर

54 साल की उम्र में मुकुल देव ने दुनिया को कहा अलविदा

‘सन ऑफ सरदार’, ‘आर… राजकुमार’, ‘जय हो’ जैसी फिल्मों में अपने काम के लिए फेमस एक्टर मुकुल देव का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि वो कई दिनों से बीमार थे और आईसीयू में थे। वो बॉलीवुड एक्टर राहुल देव के भाई थे। उन्होंने टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और म्यूजिक वीडियोज में भी खूब काम किया था। उनकी मौत से इंडस्ट्री सदमे में है और सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

ICU में भर्ती थे मुकुल देव

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मुकुल देव कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया था। विंदू दारा सिंह ने एक्टर की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकुल देव को अब बड़े पर्दे पर नहीं देखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि ‘मुकुल ने अपने पेरेंट्स के निधन के बाद खुद को अलग कर लिया था। वह ज्यादा किसी से मिलते नहीं थे। पिछले कुछ दिन पहले उनकी तबीयत खराब हो गई थी। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।’

इन टीवी शोज-फिल्मों में किया काम

मुकुल देव ने 1996 में टीवी शो से डेब्यू किया था। वह कई टीवी शोज में नजर आए और फिर फिल्मों में अपनी शुरुआत की। उनकी पहली फिल्म थी दस्तक जिसमें उन्होंने एसीपी रोहित मल्होत्रा का किरदार निभाया था। उन्होंने किला, वजूद, कोहराम, मुझे मेरी बीवी से बचाओ और सन ऑफ सरदार जैसी फिल्मों में काम किया। इसके अलावा वह आर राजकुमार, जय हो में खलनायक भी बन चुके थे। उनके फेमस टीवी शोज में प्यार जिंदगी है, कहानी घर घर की और कहीं दिया जले कहीं जिया नाम शामिल हैं।

सलमान खान के रह चुके को-एक्टर

मुकुल देव ने अपने करियर में कई टीवी शो, फिल्में और म्यूजिक एल्बम की हैं। यही नहीं वह कुछ क्षेत्रीय भाषाओं की फिल्मों में भी काम कर चुके थे। मुकुल देव की यादगार फिल्मों में ‘दस्तक’, ‘सन ऑफ सरदार’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘आर राजकुमार’ जैसी कई फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा मुकुल देव सलमान खान के को-एक्टर भी रह चुके हैं। वह फिल्म ‘जय हो’ में नजर आए थे।

Mukul Dev Passed Away

एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने कहा

मुकुल की दोस्त और एक्ट्रेस दीपशिखा नागपाल ने भी इंस्टाग्राम पर दिवंगत एक्टर के साथ एक फोटो पोस्ट की। इंडिया टुडे से बात करते हुए उन्होंने बताया कि मुकुल ने कभी किसी से अपनी हेल्थ के बारे में बात नहीं की। उनका व्हाट्सएप पर एक दोस्तों का ग्रुप था, जिसमें वे अक्सर बात करते थे। उन्होंने इमोशनल होकर कहा, ‘मैं सुबह इस खबर के साथ उठी। मैं तब से उनके नंबर पर कॉल कर रही हूं, उम्मीद है कि वे फोन उठाएंगे।’

Mukul Dev Passed Away

विंदू ने पुराना वीडियो शेयर कर किया याद

मुकुल देव के साथ ‘सन ऑफ सरदार’ में काम कर चुके अभिनेता विंदू दारा सिंह ने भी मुकुल देव के निधन पर दुख जताया है। विंदू ने मुकुल देव के साथ अपना एक पुराना वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर करते हुए उन्हें याद किया है और श्रद्धांजलि दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + fourteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।