Family Is Forever: Kakkar फैमिली में लौटी खुशियां, Neha और Sonu फिर दिखें एक साथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Family is Forever: Kakkar फैमिली में लौटी खुशियां, Neha और Sonu फिर दिखें एक साथ

Neha और Sonu की जोड़ी ने फिर से जीता दिल

कक्कड़ परिवार में फिर से खुशियां लौट आई हैं, नेहा और सोनू के बीच के विवाद अब खत्म हो गए हैं। हाल ही में परिवार ने माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी पर एक साथ जश्न मनाया, जिससे फैंस को यह संकेत मिला कि परिवार में सब कुछ ठीक है। नेहा ने तस्वीरों के साथ ‘Family is forever’ लिखा।

नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम (Instagram)पर कुछ तस्वीरें शेयर कर इस बात की पुष्टि कर दी है कि उनके और बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar)के बीच अब सबकुछ ठीक हो गया है। कुछ समय पहले दोनों बहनों के रिश्ते में तनाव की खबरें आई थीं, जहां सोनू (Sonu) ने सोशल मीडिया (Social Media) पर यह तक कह दिया था कि अब उनका नेहा (Neha)और टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) से कोई रिश्ता नहीं है। लेकिन हाल ही में कक्कड़ फैमिली ने माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी ( Wedding Anniversary) पर साथ मिलकर जश्न मनाया। इस मौके की तस्वीरों में नेहा, सोनू और टोनी तीनों साथ नजर आए, मुस्कुराते और खुश दिखे। फैंस इन तस्वीरों को देखकर बेहद खुश हैं और सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। नेहा ने कैप्शन में लिखा, “Family is forever”, जो इस बात का संकेत है कि अब कक्कड़ परिवार (Kakkar Family) में सब कुछ पहले जैसा प्यारभरा और अच्छा हो गया है।

भाई-बहनों के बीच खत्म हुआ मनमुटाव

बॉलीवुड की पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट (Social Media Account)से कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिन्होंने फैंस को बड़ी राहत दी है। इन तस्वीरों में नेहा अपनी बहन सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) और भाई टोनी कक्कड़ (Tony Kakkar) के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। लंबे समय से चली आ रही अनबन के बाद अब इन तीनों के रिश्ते फिर से सामान्य हो गए हैं।

Neha-Sonu

क्या था पूरा विवाद?

कुछ समय पहले सोनू कक्कड़ (Sonu Kakkar) ने एक पोस्ट शेयर कर यह कह दिया था कि अब उनका नेहा (Neha)और टोनी (Tony) से कोई रिश्ता नहीं है। इस बयान से फैंस हैरान रह गए थे और सोशल मीडिया (Social Media) पर यह खबर तेजी से वायरल हुई। नेहा उस समय अपने कॉन्सर्ट (Concert)में लेट पहुंचने के कारण ट्रोल हो रही थीं और निजी जिंदगी में भी मुश्किलें झेल रही थीं।

Kakkar Family

वेडिंग एनिवर्सरी पर हुआ रीयूनियन

हाल ही में कक्कड़ सिबलिंग्स (Kakkar Siblings) के माता-पिता की वेडिंग एनिवर्सरी थी। इस खास मौके पर पूरा परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ। पार्टी की तस्वीरें खुद नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने इंस्टाग्राम (Instagram) पर शेयर कीं। इन तस्वीरों में सोनू, टोनी और नेहा तीनों साथ में नजर आए, जिससे ये साफ हो गया कि अब उनके बीच की दूरियां खत्म हो गई हैं।

Kakkar Family

फैंस ने दी बधाइयां

नेहा द्वारा शेयर की गई तस्वीरों को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस ने खुशी जताई। लोगों ने कमेंट कर लिखा – “फाइनली फैमिली एक साथ है”, “ये देखकर दिल खुश हो गया!” वहीं, दूसरें फैंस ने लिखा “अब साथ में नया गाना भी आना चाहिए!”

Shraddha Kapoor ने छोड़ी Ekta Kapoor की फिल्म, फीस और मुनाफे को लेकर नहीं बनी बात

Neha Kakkar

परिवार है तो सब कुछ है

कक्कड़ फैमिली का यह रीयूनियन फैंस के लिए किसी जश्न से कम नहीं है। अब उम्मीद की जा रही है कि यह म्यूजिकल फैमिली जल्द ही फिर से मिलकर किसी नए प्रोजेक्ट पर काम करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven + 11 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।