Falaq Naaz ने Dipika Kakar की शादी पर कह डाली दिल को चुभने वाली बात, खत्म हुई दोनों की दोस्ती? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Falaq Naaz ने Dipika Kakar की शादी पर कह डाली दिल को चुभने वाली बात, खत्म हुई दोनों की दोस्ती?

अब फलक नाज ने कुछ ऐसी बातें कह दी है जो उनकी दोस्त और उनकी ‘ससुराल सिमर का’

‘बिग बॉस ओटीटी 2’ इस वक़्त TRP में बना हुआ है। इस सीजन के सभी कंटेस्टेंट्स फिलहाल लोगों के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं।  वही, हाल ही में शो से पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस फलक नाज आउट हुई हैं। शो में उनकी पर्सनल लाइफ और सबसे ज़्यादा लव लाइफ फोकस में बनी हुई थी। वहीं, जबसे एक्ट्रेस बिग बॉस के घर से बाहर आई हैं वो लगातार मीडिया इंटरव्यू दे रही हैं। ऐसे में अब उन्होंने कुछ ऐसी बातें कह दी है जो उनकी दोस्त और उनकी ‘ससुराल सिमर का’ की को-स्टार दीपिका कक्कड़ को काफी चुभने वाली हैं। 
1690631373 349225572 979458229737024 5627583718556689983 n
फलक की बातों से तो अब ऐसा लग रहा है जैसे इन दोनों की दोस्ती में दरार आ चुकी है। आपको बता दें, फलक और दीपिका एक-दूसरे के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करती थी। लेकिन अब कुछ समय से इन दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आ रही हैं। ऐसे में अपनी सफाई देते हुए अब फलक ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “वह हमेशा मेरी जिंदगी में नहीं बल्कि मेरी दुआओं में हैं, क्योंकि मैं एक ऐसी इंसान हूं, अगर मैं किसी के करीब हूं तो मैं उम्मीद करती हूं कि वे कम से कम एक बार मुझसे बात करें और मुझसे पूछें कि मैं कैसी हूं। क्योंकि एक बार जब आप किसी से जुड़ जाते हैं तो आप उनकी इग्नोरेंस को बर्दाश्त नहीं कर सकते।”
1690631389 287075968 1155644361944590 893910573244713081 n
फलक ने दीपिका को लेकर आगे कहा, “मुझे पता है कि वो मुझसे बहुत प्यार करती थी। लेकिन मेरी एक ही शिकायत थी कि आप अपनी जिंदगी में इतने बिजी कैसे हो सकते हैं कि आपके पास मुझसे बात करने का भी समय नहीं है। ऐसा नहीं था। कोई लड़ाई नहीं हुई, हम बस दूर चले गए।” इस दौरान फलक ने बताया कि वो बहनों की तरह थे और वो उन्हें लेकर खुश है और जानती है कि उन्होंने अपने बेटे का नाम रुहान रखा है।
1690631432 356420593 766710081610906 2028840393670928598 n (1)
फलक ने कहा, “मैंने उससे ये भी पूछा कि क्या उसे अपनी पहचान खोने में परेशानी हो रही है और उसने कहा कि वो खुश है और ऐसा कुछ नहीं है और अगर वो खुश है तो मैं खुश हूं। लोगों की अपनी राय होती है और दीपिका को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, वो काफी सुलझी हुई हैं और लोगों को इन सब चीजों से ज्यादा पॉजिटिव बातें करनी चाहिए।”
1690631445 341857352 1378169633017078 7286439663805338952 n
फलक ने दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की शादी पर बात करते हुए कहा, “जब कोई प्यार में होता है तो उनका दिल बदल जाता है और कोई भी उन पर दबाव नहीं डालता और उनके बीच बहुत प्यार है और वो सब कुछ अपने फैसले के मुताबिक कर रही है और शोएब उस पर कोई दबाव नहीं डाल रहा है। तो इस बारे में बोलने वाला कौन होता है और वो इससे खुश है। आप किसी के साथ जबरदस्ती नहीं कर सकते, वो खुश है और अपने प्यार के लिए वो ये सब कर रही है इसलिए ये गलत नहीं है और यही प्यार है।”
1690631456 347074495 223415537093515 1267753028285073688 n
फलक ने दुख जताते हुए कहा, “जब मेरा परिवार सबसे कठिन समय से गुजर रहा था, जब शीज़ान जेल में था, कई लोग हमसे जुड़े थे। लेकिन मुझे दीपिका से एक भी कॉल या मैसेज नहीं मिला और इससे मुझे इतनी बुरी तरह चोट लगी कि मुझे पता था कि चीजें वापिस नहीं हो सकतीं। वो उस समय क्लिनिक में शफाक से मिली थी। उसने उससे कहा था कि वो हमें एक साथ देखकर खुश है और उसे उम्मीद है कि शीज़ान जल्द ही घर वापस आ जायेगा, लेकिन उसने मुझे एक बार भी मैसेज नहीं किया और इससे मुझे दुख हुआ और मुझे पता था कि अब पीछे मुड़कर नहीं देखूंगी। क्योंकि मुझे उससे ऐसी उम्मीद नहीं थी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।