बिग बॉस के घर में जब फलक नाज़ थी तब उनके घर से बहन शफक नाज अपनी अप्पी को सपोर्ट करने बिग बॉस ओटीटी में आई थी। बता दे शो में शफक नाज अपनी बहन फलक को सपोर्ट करने पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने फलक को समझाया और बताया की बिग बॉस के घर में रह कर ऐसे वो एक बेहतर इंसान बन सकती है।
वही शो में दोनों बहने एक दूसरे की बहन गौर से सुनते हुए दिखा दी। वही शफक ने फलक को शो में रहने के लिए काफी हिम्मत दी, लेकिन अब जब फलक बाज घर से एलिमिनेट हो गई है तो, उन्होंने बताया कि बहन शफक से उनकी मुलाकात नहीं हुई है.. तो चलिए आपको बताते है क्या है वजह?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, फलक ने बताया कि उनकी बहन से उनकी कम बनती है इसके पीछे की वजह है कि शफक नानी के पास ज्यादा रहा करती थी इससे हमारी ज़िन्दगी में दूरिया बढ़ती हुई दिखाई दी।नानी के पास रहने के कारण उनका बॉन्ड उनकी मॉम और बहन से कम बना हुआ था। हलाकि एक ऐज के बाद वो अपनी मॉम और बहन के साथ रहने लगी थी। जिसके बाद उनकी अच्छी पत्नी लगी, लेकिन फिर भी एक ख़ास वजह से उनकी आपस में अभी भी नहीं बन रही है।
फलक ने बहन शफक को लेकर बताया कि शफक ने हमारी ग्रैंडमदर के साथ ज्यादा वक़्त बिताया था,कुछ अजीब कारणों की वजह से नानी ने हमारी मम्मी के अगेंस्ट उनका ब्रेन वाश कर दिया था।यही कारण है कि जब हम नानी के जाते थे तब शफक हमारे साथ नहीं बल्कि बाकी कजिन्स के साथ ही रहना पसंद करती थी। वो मेरे साथ कभी नहीं बैठती थी। नानी ने उसे कभी घर नहीं भेजा, यही वजह थी कि हमारी लड़ाइयां होती थी।
उन्होंने आगे बताया- शफक जब 17 साल की हुई तब वो हमारे साथ रहने लगी लेकिन तब वे घर के फाइनेंशियल चीजों पर सवाल करने लगी, जोकि अनएक्सेसप्टेबल था। मैंने उन्हें कहा कि इस प्रोफेशन में काफी एक्सपेंस होता है। एक लाख से ज्यादा हमारे पर खर्च होते है लेकिन उन्होंने सुना नहीं। जिसके बाद ऐसे में बात जब मां तक पहुंच गई तो मैं इस डिसरिस्पेक्ट को बर्दाश्त नहीं कर पाई यही रीज़न है कि हम बात नहीं करते थे।
फलक नाज़ के मुताबिक उन्हें बिग बॉस के घर से आए एक हफ्ता होने वाला है लेकिन शफक उनसे अभी भी मिलने नहीं आई उन्होंने मुझे एक लम्बा मैसेज दिया था जो काफी चीजों पर था लेकिन बात आमने सामने होगी मैं अपनी बहन को बहुत मिस करती हूँ।