करोड़ों कमाने के बाद भी अपने लिए कुछ नहीं बचाता ये महान अभिनेता - Punjab Kesari
Girl in a jacket

करोड़ों कमाने के बाद भी अपने लिए कुछ नहीं बचाता ये महान अभिनेता

NULL

बॉलीवुड के सुपरस्टार नाना पाटेकर एक शानदार अभिनेता होने के साथ दिल के बहुत अच्छे इंसान हैं। पूरा बॉलीवुड नाना पाटेकर की अभिनय से बहुत प्रभावित है और फैन्स के बीच तो उनकी अलग ही छवि है। अपने दमदार डायलॉग और जबरदस्त एक्टिंग से उन्होंने दशकों से दर्शकों पर अपना जलवा कायम रखा है।

1 538नाना पाटेकर के बारे में बहुत कम लोग जानते है की नाना चैरिटी के लिए बहुत काम करते है पर इस अभिनेता ने कभी अपनी चैरिटी और समाज सेवा का बखान नहीं किया। आपको जानकार हैरानी होगी की नाना पाटेकर अपनी कुल कमी का 90 % हिस्सा दान कर देते है और केवल 10% में अपना जीवन यापन बड़े आनंद से करते है।

2 370फिलहाल नाना पाटेकर साल में एक ही फिल्म करते है और एक फिल्म के लिए करीब 10 लाख रूपए फीस लेते है। जब नाना पाटेकर पूरी तरह फिल्म इंडस्ट्री में एक्टिव थे तब नाना पाटेकर तिरंगा , क्रांतिवीर और अब तक छप्पन जैसी फिल्मों के लिए करीब 1 करोड़ तक का मेहनताना लेते और उस वक्त भी नाना पाटेकर अपनी कुल कमाई का 90 फ़ीसदी दान कर देते थे।

3 286आज नाना एक बेहद सादी जिंदगी जी रहे है और उनका मानना है की इसी जीवन में वो ज्यादा सुखी है। नाना पाटेकर का जन्म 1 जनवरी 1951 को महाराष्ट्र में हुआ था और उनका असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है। नाना बताते है की उन्होंने अपने जीवन में बचपन से संघर्ष देखा है और इसी संघर्ष ने बहुत कुछ सिखाया है।

4 288मात्र 13 साल की उम्र में नाना ने काम करना शुरू कर दिया था और आज लगभग उन्हें 50 साल से ऊपर हो चुके है लेकिन वो निरंतर बिना रुके प्रयास करते रहते है। वर्ष 2013 में नाना पाटेकर को भारत सरकार की और से पदम् श्री अवार्ड से सम्मानित किया गया।

main 62आप शायद नहीं जानते होंगे को नाना पाटेकर एकमात्र ऐसे अभिनेता है जिन्हे बेस्ट एक्टर , बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट विलन के लिए फिल्म फेयर अवार्ड से नवाज़ा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।