कभी 50 रु. मिले थे पहले रोल के लिए, आज रॉयल लाइफ है इस 'तारक मेहता' के 'अब्दुल' की - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कभी 50 रु. मिले थे पहले रोल के लिए, आज रॉयल लाइफ है इस ‘तारक मेहता’ के ‘अब्दुल’ की

NULL

टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ जितना प्रसिद्ध है उतना ही इस शो के कलाकार है। हर कलाकार की आज टेलीविज़न जगत में खास पहचान है। आपने इनके मुख्य कलाकारों के बारे में काफी सुना होगा पर आज हम आपको इस शो के ऐसे किरदार के बारे में बताने वाले है जो भले ही इतना लोकप्रिय न हो पर इनका जीवन एक मिसाल है।

c 1‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा’ के अब्दुल यनी शरद सांकला टेलीविज़न इंडस्ट्री और बॉलीवुड में पिछले 25 से अधिक वर्षों से काम कर रहे है। इस शो में ये भले ही एक छोटी सी दुकान पर गोकुलधाम सोसाइटी के सदस्यों को सोडा पिलाते हो पर असल जिंदगी में आज ये दो आलिशान रेस्त्रां के मालिक है।

f 1एक साक्षात्कार के दौरान शरद अपने जीवन की पुरानी यादों को ताज़ा करते हुए बताते है की ”1990 में मैंने पहली बार ‘देशान’ के कैमरे का सामना किया था। मुझे चार्ली चैपलिन की भूमिका थी, जो उस समय बहुत छोटा चरित्र था, उस समय मुझे 50 रुपये मिल गए।

d 2इसके बाद शरद ने ‘खिलाडी’, ‘बाजीगर’ और ‘बादशाह’ जैसी कई बड़ी फिल्मों में काम किया पर कुछ ख़ास पहचान नहीं मिल पायी और लगभग आठ साल तक बेरोजगार रहना पड़ा।

e 2इस बेरोजगारी ने शरद सांकला को अपने एक्टिंग करियर को छोड़ कर सहायक निदेशक, कोरियोग्राफर और कास्टिंग निर्देशक के रूप में काम मिला लेकिन अभिनय का शौक उन्होंने नहीं छोड़ा।

a 5आज से लगभग 9 साल पहले शरद को तारक मेहता के शो में अभिनय करने का मौका मिला और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा। शरद का जन्म 1 9 जून, 1 9 65 को, मुंबई में हुआ था।

b 2आज शरद 52 साल के करीब हो गए हो और उनकी शादी को करीब 23 साल हो गए है। उनकी पत्नी का नाम प्रमिला संकला है, जो गृहिणी हैं। शरद के दो बच्चे है बेटी कृतिका जो 16 साल की है और यह कॉलेज के प्रथम वर्ष का छात्र है साथ ही उनका बेटा मानव 10 वर्ष का है और कक्षा 5 वीं में पढ़ रहा है।

gशरद बताते है जब उन्हें पहली बार चेरी ब्लॉसम शू पोलिश में चार्ली चैपलिन की भूमिका के लिए 50 रूपए का मेहनताना मिला था वो उन्हें आज भी याद है और आज भले ही वो मुंबई में दो बड़े रेस्तरां के मालिक हो पर अपने जीवन के संघर्ष को नहीं भूले है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 4 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।