उर्फी जावेद और राखी सावंत ने चोली के पीछे गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

उर्फी जावेद और राखी सावंत ने चोली के पीछे गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल

राखी सावंत और उर्फी जावेद दोनों ही अक्सर अपनी अजीबों गरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी

राखी सावंत और उर्फी जावेद
दोनों ही अक्सर अपनी अजीबों गरीब हरकतों की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। जहां
राखी अपनी बेबाक बातों और डासिंस मूव्स के लिए चर्चा में बनी रहती है तो वहीं
उर्फी अपने अतरंगी आउटफिट को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरती है। सबसे
खास बात ये है कि
एंटरटेनमेंट
क्वीन राखी सावंत और फैंशन सेंसेशन उर्फी जावेद जब भी साथ आती हैं तो धमाल होना तो
पक्का है। दोनों का एक फेस ऑफ वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

1653209574 282049504 551513996498096 4749239754165571595 n

दरअसल, बीती रात उर्फी ने इंस्टाग्राम पर 3 मिलियन फॉलोअर पाने की खुशी में एक पार्टी थ्रो की, जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। इस पार्टी में राखी सावंत भी शिरकत
करने पहुंची थी। हमेशा की तरह दोनों ने इस बार भी पार्टी में खूब मस्ती की। दोनों
का एक डांस वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

1653211541 11teen paanch8

वीडियो में उर्फी जावेद और राखी सावंत ने अपने बोल्ड और सिजलिंग अवतार में
बॉलीवुड के सुपरहिट सॉन्ग
चोली के पीछे
क्या है
पर डांस करती दिख रही है। वीडियो में राखी में
अपने सिजलिंग मूव्स करती दिखाई दे रही है साथ ही उर्फी को भी डांस स्टेप सीखा रही
है।

वही उर्फी जावेद अपनी बेस्ट फ्रेंड को कॉपी करने की कोशिश करती हैं। हालांकि
वह राखी सावंत की तरह डांस मूव्स नहीं कर पाती है और खुद ही अपना मजाक उड़ाते हुए
कहती है कि मुझे ऐसा लग रहा है कि मैं कोई तड़पती हुई मछली हूं तुम्हारे आगे। इस
वीडियो को दोनों के फैंस काफी पसंद कर रहे है और काफी मजेदार रिएक्शन भी दे रहे
है।

1653211629 screenshot 20220319 174221 instagram

दोनों के लुक की
बात करें तो जहां राखी सावंत ब्लैक कलर की रफ़ल साड़ी में काफी स्टनिंग लग रही थी।
तो वहीं उर्फी अपनी पार्टी में कांच के कपड़े पहनकर पहुंची थीं। उर्फी ने सफेद
ब्रालेट टॉप और स्कर्ट के ऊपर 20 किलो के कांच को ड्रेस का रूप देकर पहना। हालांकि
, बाद में उन्होंने इसे उतार दिया और केवल स्कर्ट टॉप में नजर आई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।