Exclusive: Shefali Bagga जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Shah Rukh Khan के साथ शेयर किया किस्सा? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Exclusive: Shefali Bagga जल्द करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू, Shah Rukh Khan के साथ शेयर किया किस्सा?

बॉलीवुड में कदम रखने को तैयार शेफाली बग्गा, शाहरुख से जुड़ा किस्सा

टीवी न्यूज़ जर्नलिस्ट, एंकर और बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट रही शेफाली बग्गा इन दिनों बॉलीवुड में अपने डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। इसी सिलसिले में शेफाली बग्गा दिल्ली में स्थित पंजाब केसरी के ऑफिस पहुंची और अपनी नई फिल्म से जुड़ी कुछ बातें शेयर कीं। इतना ही नहीं, पंजाब केसरी से खास बातचीत के दौरान शेफाली ने शाहरुख खान और विराट कोहली का भी ज़िक्र करते हुए यह भी बताया कि उन्हें कैसा हसबैंड चाहिए।

अब तक की जर्नी कैसी रही है और एक्टिंग का एक्सपीरियंस कैसा था?

“मेरी जर्नी एक रोलर कोस्टर की तरह रही है। पहले मुझे पायलट बनना था, फिर मैंने इंजीनियरिंग भी पढ़ी और नॉन-मेडिकल की स्टूडेंट भी रही। मैंने इंग्लिश ऑनर्स की भी पढ़ाई की है और फिर बाद में हिंदी में जर्नलिज्म किया।” आगे शेफाली ने कहा, “जर्नलिज्म के बाद मैंने स्पोर्ट प्रेज़ेंटर के तौर पर काम किया, जिसके बाद मैं बिग बॉस जैसे शो में पहुंची। अब मैं गाने, एक्टिंग, ओटीटी और मूवीज कर रही हूं और मेरी जर्नी अच्छी चल रही है।”

एंकरिंग को छोड़कर एक स्पोर्ट प्रेज़ेंटर बनने का बनने का कब सोचा?

“यू शुड डेयर टू बी रेयर।” अगर आप कुछ अलग नहीं करोगे तो लोगों को मज़ा नहीं आएगा। मुझे एक वक्त के बाद ऐसा लगा कि मुझे अब जॉब नहीं करनी है, तो उस दौरान मैंने अपने दिल की सुनी और क्रिकेट प्रेज़ेंटर बनने का फैसला किया। जब मैंने प्रेज़ेंटर बनने का सोचा, तो ये इंडस्ट्री बहुत ही मेल डोमिनेटिंग थी। वहीं जब आज मुझे लोग मैसेज करते हैं कि उन्हें मुझे देखकर इंस्पिरेशन मिलती है, तो वो मेरे लिए एक हौसले की तरह है।”

क्या आप एक्टिंग के चलते अब एंकरिंग नहीं करेंगी?

ऐसा बिलकुल नहीं है। कैमरा और माइक उनका पहला प्यार है और वह इसे कभी नहीं छोड़ेंगी।

एलवीश यादव से जुड़ा किस वाला वीडियो क्या था और उन्होंने क्या कहा था?

एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए जवाब दिया, “एलवीश का सिस्टम थोड़ा हिला हुआ है और वह करते ही ऐसी बातें हैं, लेकिन हां ठीक है, उसकी जो बातें होती हैं,वो वायरल होती हैं और उन्होंने तब भी कुछ ऐसा कहा था कि ये जहां पर दिखें, इनको किस्सी कर देना। ये क्यूट था लेकिन डरावना भी।”

आपका मनपसंद प्लेयर कौन है?

“विराट कोहली मनपसंद प्लेयर है. मुझे उनकी हर बात पसंद है। उनका डेडिकेशन और उनकी कहानी। विराट बहुत ही फोकस्ड हैं और उनके अपने बच्चों और पत्नी अनुष्का के लिए प्यार देखकर अच्छा लगता है।”

Shefali Bagga

टीवी एक्ट्रेस Nimrit Kaur Ahluwalia हुई Molestation का शिकार, lawyer ने की शर्मनाक हरकत

आप सिंगल हैं या मींगल?

“मैं सिंगल हूं।” आगे जब उनसे पूछा गया कि वो कैसा लाइफ पार्टनर चाहती हैं, तो कहा,”विराट कोहली या फिर शाहरुख खान जैसा।”शाहरुख खान को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे उनकी पर्सनालिटी बहुत पसंद है और काश उनके साथ काम करने का कभी मौका मिले, क्योंकि हम उन्हें एक रोमांटिक हीरो के तौर पर देखते हैं। जिसे दिन मैं उन्हें हग करूंगी, तो छोड़ूंगी ही नहीं।” आगे शेफाली ने ये भी शेयर किया कि एक बार उन्होंने शाहरुख खान के अपोजिट उनकी वाइफ के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन वह रोल उन्हें नहीं मिल पाया।

Shefali Bagga

शेफाली बग्गा वर्क फ्रंट

वर्क फ्रंट की बात करें तो शेफाली बग्गा को हाल ही में दिग्विजय राठी के साथ “बेपरवाईयां” गाने में देखा गया था। वहीं जल्द ही वह बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं। हालांकि फिल्म को लेकर फिलहाल कोई भी जानकारी सामने नहीं है, लेकिन फैंस शेफाली बग्गा को बड़े परदे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + five =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।