15 सप्ताह से ज्यादा समय तक चले इस पॉपुलर शो में जनता ने कई सदस्यों को प्यार दिया। हालांकि ट्रॉफी का असली हकदार जनता ने करणवीर मेहरा को बना दिया है, वहीं हाल ही में पंजाब केसरी को दिए इंटरव्यू में मुस्कान बामने ने बिग बॉस 18 के अपने सफर के बारे में बात की। बातचीत में अभिनेत्री ने कहा, “मैंने इस सफर का भरपूर आनंद लिया। यह एक नया अनुभव था। वहीं उन्होनें बिग बॉस18 विनर करणवीर मेहरा और बिग बॉस 18 में रनर अप रहे विवियन डिसेना को लेकर भी बात की।
शो में बिताए अपने समय के बारे में अपने अनुभव को साझा करते हुए, मुस्कान ने खुलासा किया कि उनके सह-प्रतियोगी बहुत सहायक थे, लेकिन बहुत ज़्यादा सोचने की वजह से वह एक खोल में सिमट कर रह गईं। उन्होंने कहा, “हर कोई मुझे बहुत प्रेरित करता रहा। उन्होंने मुझसे कहा कि अगर मुझे शो में रहना है, तो मुझे कुछ करना होगा, भले ही वह लड़ाई ही क्यों न हो लेकिन मैं ऐसा नहीं कर पाई। मैंने अपनी तरफ़ से पूरी कोशिश की। उन्होनें आगे बताया कि किस तरह से वो बिग बॉस के घर में ज्याद़ा समय नहीं बिता पाईं जिसको लेकर उन्हें अफसोस रहता है।
मुस्कान बामने ने बताया कि शो में उन्हें कुछ बहुत अच्छे दोस्त मिले। अभिनेत्री ने कहा, मैं विवियन जा को सपोर्ट कर रही थी पर अब क्योकिं करणवीर जीत गए हैं तो मैं उनके लिए खुश हूं। वहीं इसको बाद जब मुस्कान से पुछा गया कि क्या बिग बॉस स्क्रिप्टेड होता है? तो इस पर मुस्कान ने बताया कि बिग बॉस के घर में जो भी होता है वो सब सच होता है और इतने समय तक एक स्क्रिप्ट को करना मुश्किल है।