KGF की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले इस व्यक्ति को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया सीइओ, जानिए कौन हैं वो शख्स? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KGF की सफलता में अहम भूमिका निभाने वाले इस व्यक्ति को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने बनाया सीइओ, जानिए कौन हैं वो शख्स?

एमबीए की पढ़ाई करने के बाद विशाल फिल्मों की मार्केटिंग से जुड़ गये। पहले उन्हें कंपनी में बुसिनेस

फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने विशाल रामचंदानी को अपनी कम्पनी एक्सेल एंटरटेनमेंट का सीइओ नियुक्त किया है। ये वाकई उनके लिए बेहद ही बड़ी और गौरव की बात हैं। विशाल पिछले 15 सालों से कम्पनी के साथ काम कर रहे हैं। साल 2018 में उन्हें कंपनी का बिजनेस हेड भी बनाया गया था। और अब सीधा सीईओ की पोजीशन ने उन्हें और एक लेवल ऊपर ला दिया हैं। 
एसबीए की पढ़ाई किये हुए विशाल ने एक्सेल एंटरटेनमेंट में मार्केटिंग प्रोफेशनल के रूप में फिल्म इंडस्ट्री में करियर शुरू किया था। विशाल ने इस दौरान खुद को इंडस्ट्री के सबसे मजबूत मार्केटिंग माइंड्स में से एक के रूप स्थापित किया था।
केजीएफ को हिंदी बेल्ट में लाने का पाया श्रेय
1683611148 untitled project (3)
उन्होंने एक्सेस एंटरटेनमेंट की फुकरे, बार-बार देखो, गोल्ड और गली ब्वॉय जैसी फिल्मों के लिए अवॉर्ड विजेता मार्केटिंग कैंपेन को लीड किया था। कंपनी में शामिल होने के पांच साल के अंदर उन्हें 2013 में एक्सेल के मार्केटिंग डिवीजन के प्रमुख की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी।
बिजनेस हेड के रूप में विशाल ने एक्सेल एंटरटेनमेंट को एक क्रिएटिव प्रोडक्शन हाउस से स्टूडियो में बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टूडियो अब अपनी फिल्मों की फंडिंग, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन खुद करता है।
विशाल के नेतृत्व में ही कंपनी ने केजीएफ जैसे अलग कंटेंट पर दांव खेला, जो ब्लॉबस्टर साबित हुई थी। कन्नड़ फिल्म को एक्सेल एंटरटेनमेंट ने ही हिंदी बेल्ट में रिलीज किया था। सीइओ के रूप में अपनी नियुक्ति के साथ, विशाल कंपनी को एक अग्रणी वैश्विक रचनात्मक स्टूडियो में बदलने की इच्छा रखते हैं।
1683611275 dlv mqww4aivi2g
विशाल ने अपनी नियुक्ति को लेकर कहा, “मैं एक्सेल एंटरटेनमेंट में सीईओ की भूमिका निभाने के लिए रोमांचित और खुश हूं। पिछले 15 वर्षों से यह मेरा घर रहा है। मैं भविष्य के लिए हमारे विजन को आगे बढ़ाने के लिए हमारी अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली टीम के साथ काम करने की उम्मीद कर रहा हूं। मुझे विश्वास है कि हम मनोरंजन की सीमाओं को पीछे छोड़ आगे बढ़ना जारी रखेंगे, ताकि दुनिया भर के दर्शकों के लिए असाधारण कंटेंट पेश किया जा सके।”
जानिए कौन-सी हैं एक्सेल की आने वाली फिल्में
1683611373 untitled project (4)
अगर एक्सेल एंटरटेनमेंट की आने वाली फिल्मों की बात करें तो उसमे इस साल कई बड़ी फिल्मो जैसे- फुकरे 3, युद्धरा, कहां खो गये हम, जी ले जरा और मडगांव एक्सप्रेस शामिल हैं। फुकरे 3 अब नवम्बर में रिलीज होगी पहले इसकी डेट कुछ और तय की गई थी। फिल्म पहले सात सितम्बर को रिलीज होने वाली थी, मगर इस तारीख को शाह रुख खान की जवान आने के बाद फुकरे 3 को नवम्बर तक एक्सटेंड कर दिया गया है। तो वही दूसरी और जहा शाहरुख़ की जवान पहले 2 जून को रिलीज के लिए तय की गई थी। एक्सेल एंटरटेनमेंट की वेब सीरीज दहाड़ 12 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।