Hrithik Roshan को गर्लफ्रेंड Saba Azad संग खुश देख EX वाइफ Sussanne Khan ने कह दी ये बात - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Hrithik Roshan को गर्लफ्रेंड Saba Azad संग खुश देख EX वाइफ Sussanne Khan ने कह दी ये बात

सबा आजाद ने लेटेस्ट पोस्ट में लोगों को दिखाया है कि बायफ्रेंड ऋतिक रोशन ने उनका बर्थडे कैसे

ऋतिक रोशन पिछले
काफी वक्त से अपनी लव लाइफ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए है। एक्टर इस
वक्त एक्ट्रेस सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे के साथ क्वालिटी
टाइम स्पेंड करते स्पॉट होते हैं। ऋतिक और सबा दोनों ही एक दूसरे पर प्यार लुटाने
का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं।

Saba Azad names and shames troll who said she looked 'yuck' at Richa  Chadha-Ali Fazal's wedding reception

सोशल मीडिया पर भी
ऋतिक और सबा अक्सर एक-दूजे की फोटो पर प्यार भरे कॉमेंट करते हैं। सिर्फ ऋतिक ही
नहीं उनकी फैमली के साथ भी सबा कई बार नजर आती है। ऋतिक की फैमली के साथ-साथ उनकी
एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ भी अच्छे रिलेशन है और यही वजह है कि सुजैन सबा की हर
पोस्ट पर रिएक्ट करती हैं।

Exclusive: Is Sussanne Khan dating Aly Goni's Brother Arslan Goni? |  PINKVILLA

सबा आजाद ने अपने इंस्टाग्राम
पर अपने बर्थडे की कुछ झलक अपने फैंस के साथ साझा की है। वीडियो में सबा अपने हाथ
में बुके पकड़े दिख रही हैं तो कभी वह अपने बायफ्रेंड ऋतिक को गले लगाए खड़ी हैं।
ऋतिक और सबा एक साथ वर्कआउट कर रहे तो कभी साथ में लेटकर धूप के मजे ले रहे है तो
कभी खाना खा रहे है। सबा केक काटती दिख रही है तो लास्ट में उनके हाथ में एक गिफ्ट
बॉक्स नजर आ रहा है।

अपने रोमांटिक
बर्थडे वीडियो को शेयर करते हुए सबा ने कैप्शन में लिखा
कि उन्हें अपने बर्थडेज शांति से मनाना पसंद हैं। इस दिन वह
कुछ खास एक्साइटिंग चीजें नहीं करतीं। सबा लिखती हैं
, मुझे याद नहीं ऐसा कबसे होने लगा लेकिन अब यही नियम बन गया
है। इस दिन वह कुछ सीखना
, अच्छा खाना, बॉडी को मूव करना,
दिमाग को नरिश करने जैसी चीजें पसंद करती हैं।
साथ वह जिन्हें प्यार करती हैं उनके साथ वक्त बिताना भी। इसके साथ उन्होंने रितिक
रोशन को
Ro लिखकर शुक्रिया अदा किया
है कि उनके अजीब से प्लान को इतनी अच्छी तरह पूरा किया। सबा ने जन्मदिन की बधाई
देने वाले लोगों का भी शुक्रिया अदा किया है।

1667474050 screenshot 1

1667474056 screenshot 2

1667474061 screenshot 3

सबा आजाद की पोस्ट पर उनके चाहने वालों और सेलेब्स फ्रेड्स ने भी अपने रिएक्शन
दिए है। हालांकि बाकि सभी कॉमेट्स में ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान के कॉमेंट
पर सबकी नजरें अटक गई है। सुजैन ने सबा की पोस्ट पर कॉमेंट कर लिखा, कितना बढ़िया
है
, सबू तुम दोनों पर ईश्वर की कृपा बनी रहे। साथ में इविल आई
और हार्ट इमोजी भी बने हैं। वहीं आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान ने भी सबा को
जन्मदिन की बधाई दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।