सगाई की खबर पर हार्दिक की एक्स गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया ये सरप्राइज रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सगाई की खबर पर हार्दिक की एक्स गर्लफ्रेंड उर्वशी रौतेला और नताशा के एक्स बॉयफ्रेंड ने दिया ये सरप्राइज रिएक्शन

सगाई के मौके पर हार्दिक पंड्या की कथित एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी बधाई दी

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार आल राउंडर हार्दिक पांड्या ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा स्टानोविक के साथ सगाई करने अपने फैंस को नया साल का सबसे शानदार सरप्राइज दिया। सोशल मीडिया पर फैंस उन्हें खूब सारी बधाई दे रहे। 
1577966271 79246057 544767909444099 5496461763236151787 n
इस मौके पर हार्दिक पंड्या की कथित एक्स गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने भी बधाई दी है , वहीं नताशा के एक्स-बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी इस इंगेजमेंट की खबर पर अपना रिएक्शन दिया है। फैंस के बीच दोनों के रिएक्शन खूब वायरल हो रहे है। 
1577966278 80585420 178449310213605 7387698255910782550 n
उर्वशी रौतेला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर हार्दिक और नताशा की इंगेजमेंट वाली तस्वीर शेयर करते हुए उन्हें आने वाली लाइफ के लिए बेस्ट विशेज दी है। नताशा के एक बॉयफ्रेंड अली गोनी ने भी दोनों की इंगेजमेंट की फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर की है। 
1577966287 ezgif.com webp to jpg (43)
उर्वशी ने इस पोस्ट के साथ एक मैसेज भी हार्दिक के लिए लिखा है , ‘ ‘सगाई की बहुत बधाई हार्द‍िक पांड्या…उम्मीद है आपका यह रिलेशनशिप प्यार और खुशियों से भरा हो. इस इंगेजमेंट के मौके पर मैं आप दोनों के लिए एक खुशहाल जिंदगी और एवरलास्ट‍िंग लव की प्रार्थना करती हूं। कभी भी मेरी जरूरत पड़े तो मैं हूं।’ 
1577966294 ezgif.com webp to jpg (44)
हार्दिक पांड्या और नताशा ने दुबई में सगाई की है और हार्दिक ने खुद इस खबर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया था।  हार्दिक ने अपनी इंगेजमेंट की तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘तू मेरी, मैं तेरा, सारा हिंदुस्तान. 01.01.2020 #engaged। ‘ 

 बता दें नताशा और हार्दिक लम्बे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे है। नताशा मूल रूप से सर्बिया की रहने वाली है और उन्होंने बादशाह के डीजे वाले बाबू गाने से खूब लोकप्रियता हासिल की थी। नताशा नच बलिये और बिग बॉस जैसे रेयलिटी शोज में बतौर प्रतियोगी के रूप में भी नजर आ चुकी है। 
1577966323 79973134 2611166439001474 8004887285682481350 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।