Armaan Kohli और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बीच हुआ समझौता, मामला ख़त्म करने के लिए एक्टर ने किया ये काम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Armaan Kohli और उनकी एक्स गर्लफ्रेंड बीच हुआ समझौता, मामला ख़त्म करने के लिए एक्टर ने किया ये काम

बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली बीते लम्बे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है

बॉलीवुड एक्टर अरमान कोहली बीते लम्बे समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है एक्टर उनकी एक्स गर्लफ्रेंड और ब्रिटिश सिटीजन नीरू रंधावा पर शारीरिक उत्पीड़न का पांच साल पुराना मामला आख्रिरकर अब बंद हो गया है।सामने आई जानकारी के मुताबिक शनिवार को कोहली की और से पेश वकील तारक सैय्यद और रंधावा की और पेश वकील कुशल मोर ने दोनों के बीच समझौता दिखाने के लिए कोर्ट में डॉक्यूमेंट पेश किया गया था।
1692600437 [image] 8710514
आपकी जानकारी के लिए बता दें, नीरू रंधावा ने अरमान कोहली पर 3 जून 2018 को बेरहमी से हमला करने और सीढ़ियों से नीचे धकेलने का आरोप लगाया था।इसी के साथ नीरू ने ये भी आरोप लगाया कि अरमान ने उसका सिर भी फर्श पर पटक दिया था, नीरू रंधावा ने ये भी दवा किया कि इसके कारण उन्हें गंभीर चोट आई और 15 टांके लगाने पड़े थे।नीरू के आरोपों के बाद सांताक्रूज़ पुलिस स्टेशन में एक FIR दर्ज की गई थी और कोहली को गिरफ्तार कर लिया गया था।
1692600421 [image] 8539861
हालांकि जल्द ही दोनों के बीच एक समझौता हुआ था जिसके तहत कोहली ने नीरू को फुल एंड फाइनल सेटेलमेंट के तौर पर 50 लाख रुपए का डिमांड ड्राफ्ट दिया था सेटेलमेंट के हिस्से के रूप में मामले की पूरी कार्यवाही ख़त्म होने के बाद नीरू को 50 लाख रुपए मिलने थे, इसके लिए कोहली के वकील द्वारा 50 लाख के दो  चेक दिए गए जिन पर कोहली ने साइन किये थे।हालांकि ये चेक बाउंस हो गए और इसीलिए रंधावा ने साल 2018 में फिर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और मांग की कि कोहली के खिलाफ मामला फिर से उठाया जाए।
1692600256 [image] 7418646
आपकी जानकारी के लिए बता दे, कोहली के वकील सैय्यद ने अदालत को बताया कि कोहली इस समय बेहद मुश्किल कंडीशन में है और उन्हें अपने परिवार के गहने गिरवी रखने पड़े जिसके बाद उन्हें केवल 30 लाख रूपए ही मिले  रंधावा ने 50 लाख की बजाय 30 लाख रुपये लेने पर सहमति जाता दी और इस तरह ये मामला बंद कर दिया गया।
1692600515 [image] 7581014
इसी के साथ जस्टिस एनडब्ल्यू सांब्रे और आरएन लड्डा ने देखा कि दोनों के बीच समझौता हो गया है तो रंधावा की कोर्ट में दर्ज की गई याचिका का निपटारा कर दिया गया इस तरह  अरमान कोहली का ये मामला अपने अंतिम चरण तक पंहुचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।