Bigg Boss की Ex-Contestant 'Arshi Khan' ने कर दिया इस साल के विनर का नाम रिवील, शिव-स्टैन को लगेगा झटका - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Bigg Boss की Ex-Contestant ‘Arshi Khan’ ने कर दिया इस साल के विनर का नाम रिवील, शिव-स्टैन को लगेगा झटका

टीवी जगत का मोस्ट कन्ट्रोवर्सिअल शो बिग बॉस 16 इन दिनों अपने फिनाले के काफी करीब आता जा

TV इंडस्ट्री का मोस्ट पॉपुलर कॉन्ट्रवर्सी शो बिग बॉस 16 अब धीरे-धीरे अपनी उलटी गिनती गईं रहा हैं, जहा एक ओर हर हफ्ते एक कंटेस्टेंट को घर से अलविदा कहना पड़ जाता हैं तो वही दर्शको के मन में शो के विनर को लेकर क्यूरिऑसिटी ओर बढ़ती देखने को मिलती हैं और न सिर्फ दर्शक बल्कि टीवी जगत के भी कई अभिनेता विनर के नाम को लेकर कई प्रकार प्रतिक्रियाए देते रहते हैं। 
1675856396 salman bigg boss meet 1200
मिड वीक एविक्शन में कंटेस्टेंट रही निमृत कौर अहलूवालिया के बाहर जाने के बाद अब शो में सिर्फ अर्चना गौतम, शिव ठाकरे, प्रियंका चाहर चौधरी, एमसी स्टैन और शालीन भनोट ही बचे हुए हैं। चंद दिनों में इनमें से कोई एक कंटेस्टेंट इस सीजन की ट्रॉफी अपने नाम कर घर ले जाने वाला है। ऐसे में लोग जानने के लिए बेकरार हैं कि इस सीजन का विनर कौन होगा। 
बिग बॉस 16 जीतने के लिए ये हैं उम्मीदवार 
1675856895 bigg boss priyanka
बिग बॉस 16 के विनर को लेकर टीवी जगत के कई सेलेब्स अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम बता चुके हैं। इस लिस्ट में, काम्या पंजाबी, जय भानुशाली, रुबीना दिलैक, तेजस्वी प्रकाश और राहुल वैद्य जैसे स्टार्स का नाम शामिल है जिन्होंने अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा किया। अब इस लिस्ट में एक और एक्ट्रेस का नाम शामिल हो चुंका है। बिग बॉस सीजन 11 में अपने अंदाज से कंटेस्टेंट्स के छक्के छुड़ाने वाली अर्शी खान ने भी अब विनर के नाम का खुलासा किया है जिसे जान आप हैरान रह जायेंगे।
अर्शी खान ने लिया विनर का नाम 
इस बार का विनर कौन होगा? 

बात अब शो के लेटेस्ट करंट ट्रैक कि, की जाए तो शो में मेकर्स ने अब घरवालों को मीडिया से बात करने का मौका दिया हैं। और इसी बीच कंटेस्टेंट शालीन भनोट और एमसी स्टैन का झगड़ा हो गया जिसने शो में और सनसनी मचा डाली। वही बात-चीत के दौरान एक जर्नलिस्ट ने शालीन से सवाल पूछा कि उनके लिए मास्टर स्ट्रोक क्या था। ‘टीना संग कनेक्शन बनाना या फिर वो ब्रेकअप जो उन्हें यहां तक ले आया’ इस सवाल  पर शालीन के रिएक्शंस देखने लायक थे। बादमे इस पर शालीन जवाब दे रहे होते हैं कि तभी दूसरी तरफ से एमसी स्टैन चेहरे पर हाथ रख अजीब एक्सप्रेशन बनाते हैं जिसपर शालीन चीड़ जाते हैं, और साथ ही शालीन भनोट भड़क जाते हैं और कहते हैं, मैं तेरे टाइम पर बोलता हूं क्या? मुझे बोलने दे अभी। मीडिया के जाने के बाद दोनों का घर में जबरदस्त झगड़ा होता है जोकि काफी एंटरटेनिंग साबित होता हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।