नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खबरों के बीच एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का आया रिएक्शन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी की खबरों के बीच एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का आया रिएक्शन

नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपनी शादी की खबरों को लेकर मीडिया की लाइमलाइट्स में आ गई है।

नेहा कक्कड़ एक बार फिर अपनी शादी की खबरों को लेकर मीडिया की लाइमलाइट्स में आ गई है। खबरे है की नेहा जल्द ही शादी करने वाली है और लड़का कौन है इस बात का भी खुलासा हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हिसाब से नेहा अपने दोस्त रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने वाली हैं। हालांकि इससे जुड़ी कोई भी ऑफिसियल इनफार्मेशन अभी तक सामने नहीं आई है लेकिन अब इस खबर पर लोगो के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए है।

रोहन और नेहा की शादी को लेकर अब नेहा के एक्स बॉयफ्रेंड हिमांश कोहली का भी रिएक्शन आया है। बता दे, नेहा और हिमांश कोहली के ब्रैकअप ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं। अब हिमांश का कहना है कि वो नेहा की शादी की खबर को लेकर काफी खुश हैं, क्योंकि अब नेहा ने अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला किया है।
1601963899 p02 20 09.57.23

हिमांश कोहली ने मीडिया को बताया, “अगर नेहा सच में शादी कर रही है, तो मैं उनके लिए काफी खुश हूं। वो अपनी लाइफ में आगे बढ़ रही है, उनके पास कोई है और ये देखकर बहुत अच्छा लग रहा है।” वहीं रोहनप्रीत, जिनसे नेहा की शादी होने की खबर है, उनके बारे में हिमांश ने कहा कि वो उन्हें नहीं जानते हैं। 


1601963921 119994059 2416044425367901 882001374534399351 n


हालांकि, रोहनप्रीत के मैनेजर का इस खबर पर कुछ और ही कहना है। रोहन के मैनेजर के मुताबिक, ये सब इसलिए हो रहा है क्योंकि दोनों ने साथ में गाना किया है, जिस वजह से उनका नाम जोड़ा जा रहा है। रोहन का शादी करने का कोई प्लान नहीं है। दरअसल, एक वीडियो की वजह से भी इस खबर को ज्यादा बढ़ाया जा रहा है, जिसमें रोहनप्रीत उन्हें रिंग पहनाते हुए दिख रहे थे और नेहा भी काफी खुश नज़र आ रही थीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।