SHOCKING:इस हफ्ते घर से बेघर होंगी शिल्पा शिंदे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

SHOCKING:इस हफ्ते घर से बेघर होंगी शिल्पा शिंदे

NULL

बिग बॉस  के घर में इस हफ्ते सिर्फ 2 लोगों को ही नॉमिनेट किया तो सभी के सभी दंग रह गए। सभी को ऐसा लग है कि इस सप्ताह आकाश् बेघर होने वाले हैं। लेकिन बिग बॉस के सीजन 11 में इस हफ्ते के वीकेंड पर सबसे बड़ा टिवस्ट् होने वाला है। जो सभी को कर देगा हैरान दरअसल इस सप्ताह नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट में आकाश नहीं बल्कि शिल्पा शिंदे आउट होंगी।

2 197

यह तो जाहिर सी बात है कि इस हफ्ते नॉमिनेशन प्रक्रिया में आकाश और शिल्पा नॉमिनेट हुए हैं जिनमें से आकाश का जाना तो तय लग ही रहा है,लेकिन आपके लिए खुशखबरी की ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। दरअसल हैरान तो तब होंगे जब आकाश को सुरक्षित कर सलमान शिल्पा को घर से बाहर निकाल देंगे।

4 107

आपको बता दें कि ऐसा पहले सपना चौधरी के साथ भी हो चुका है।ऐसे ही सपना भी अचानक घर से बेघर हुई थी जबकि इस बात का दवा किया जा रहा है कि उनको बराबर वोट मिल रहें हैं। जबकि मजेदार बात यह है कि शिल्पा बाहर तो होंगी लेकिन वह बेघर नहीं होंगी बल्कि उन्हें सीक्रेट रूम में भेज दिया जाएगा।

3 130

आपको याद दिला दें कि पिछली बार भी शिल्पा शिंदे को बिग बॉस ने सीक्रेट रूम में भेजा था जहां पर उन्हें यह देखने का मौका मिल गया कि किसने किसे नॉमिनेट किया। इसलिए उन्हें एक बार उसी कमरे में दोबार भेजा जा रहा है। इससे पहले स्क्रिप्ट के अनुसार हिना खान सीक्रेट रूम में जाने वाली थी।

5 94

लेकिन लास्ट मौके पर स्क्रिप्ट में बदलाव कर दिए गए थे। हालांकि शिल्पा के सीक्रेट रूम की खबर पर अभी किसी ने भी कुछ कहा नहीं है। लेकिन आपको हम इस लिए बता रहें हैं कि क्योंकि एलीमनेशन एपिसोड के बीच में वोटिंग लाइन बंद होने की खबर दी जा चुकी है। तो जाहिर सी बात है कि न वोटिंग होगी और न ही कोई घर से जाएगा।

2 198

बिग बॉस घर में सभी मौजूद सदस्यों के फैमिली के लोग उनसे मिलने के लिए बुलाने वालें हैं। इन फैमिली मेंबर्स में शिल्पाा शिंदे की मां,हितेन की पत्नी गौरी और पुनीश के पिता सभी आने वाले हैं। हिना और अर्शी के घर वालों को भी बुलाया जाएगा।

2 199बिग बॉस के घर में एंट्री करने के बाद घरवालों के फैमिली वाले कुछ पलों के लिए ही घर में शमिल हो पाएंगे। और अपनी-अपनी सलाह देकर चले जाएंगे।

अधिक लेटेस्ट खबरों के लिए यहां क्लिक  करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।