सिंगर केके के निधन से लगा सबको धक्का, शान ने भी सतर्क होकर करवा डाला अपना हार्ट टेस्ट ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सिंगर केके के निधन से लगा सबको धक्का, शान ने भी सतर्क होकर करवा डाला अपना हार्ट टेस्ट !

सिंगर केके के निधन ने सभी को चौंका दिया। ऐसे में उनके लाखो फैंस का दिल तो टूटा

सिंगर केके के निधन ने सभी को चौंका दिया। अचानक सिंगर का यू चले जाना किसी को भी समझ नहीं आया। ऐसे में उनके लाखो फैंस का दिल तो टूटा ही, साथ में कई लोग उनके निधन के बाद से अपनी हेल्थ को लेकर पहले से ज़्यादा सतर्क हो गए है। ऐसे में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान को लोग मैसेज कर रहे हैं कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखें। 
1654938898 2022 6$largeimg 1224770544
केके के करीबी दोस्त रहे शान ने खुलासा किया कि उनके बच्चों ने जोर देकर कहा कि केके के निधन के बाद उन्हें अपने दिल का चेकअप करवाना चाहिए। शान ने लाइव इवेंट में होने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह अक्सर अलर्ट रहते हैं। अपने बच्चों के कहने पर शान ने अपने हार्ट का चेकअप भी करवाया है। शान ने बताया है कि उनके बेटे सोहम मुखर्जी और शुभ मुखर्जी की जिद पर उन्होंने हेल्थ चेकअप करवाया है। उन्होंने ऐसा करने के लिए वक्त निकाला और दूसरों से भी रिक्वेस्ट की। 
1654938571 shaan main
जब शान से पूछा गया कि क्या व्यवस्था में कमी थी तो उन्होंने बताया, जब 300-400 लोग इकट्ठे होते हैं तो सिर्फ आर्टिस्ट के लिए ही नहीं बल्कि जो लोग अटेंड कर रहे थे उनके साथ भी दुर्घटना हो सकती है। कई लोगों से परमिशन लेने के साथ वहां एंबुलेंस का होना प्रक्रिया का हिस्सा होता है। हर कंपनी को ऐसा करना चाहिए।
1654938636 shaan 1200
शान ने बताया कि शो में कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं। क्योंकि आपके सामने लाइव ऑडिएंस होती है, उस वक्त आप क्या नखरे कर पाओगे। केके महीने में 8 से ज्यादा शोज नहीं करते थे, आप उन्हें कितना भी पैसा ऑफर करो। वह बहुत ध्यान रखते थे। यह बहुत फ्रस्ट्रेट करने वाला है कि ऐसा कुछ हो सकता है। कोई इस बात को पॉइंट आउट कर सकता था। 
1654938647 shaan singer 1200
उनकी पीठ और कंधे में दर्द हो रहा था लेकिन वह एसिडिटी की दवा ले रहे थे। मैं दुखी हूं लेकिन अपसेट भी कि इतने सारे लोग उनके साथ थे। किसी के दिमाग में नहीं आया कि उनका हार्ट चेक करवा लेना चाहिए।
1654938616 1 16a08032a75.1654453 20513789 16a08032a75 medium
शान बताते हैं मुझे कई लोगों से मैसेज आए कि अपना ध्यान रखना क्योंकि वह घर के जैसे ही थे। हमने साथ करियर शुरू किया था। मेरे बच्चे भी जोर देर रहे थे तो मैं स्पेशली एक दिन के लिए मुंबई गया और हार्ट चेकअप करवाया। मैं सबसे कहना चाहूंगा, खासकर जो लोग 40 साल के हैं दो साल में एक बार चेकअप जरूर करवाएं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।