सिंगर केके के निधन ने सभी को चौंका दिया। अचानक सिंगर का यू चले जाना किसी को भी समझ नहीं आया। ऐसे में उनके लाखो फैंस का दिल तो टूटा ही, साथ में कई लोग उनके निधन के बाद से अपनी हेल्थ को लेकर पहले से ज़्यादा सतर्क हो गए है। ऐसे में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर शान को लोग मैसेज कर रहे हैं कि वह अपनी सेहत का ध्यान रखें।
केके के करीबी दोस्त रहे शान ने खुलासा किया कि उनके बच्चों ने जोर देकर कहा कि केके के निधन के बाद उन्हें अपने दिल का चेकअप करवाना चाहिए। शान ने लाइव इवेंट में होने वाली घटनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि वह अक्सर अलर्ट रहते हैं। अपने बच्चों के कहने पर शान ने अपने हार्ट का चेकअप भी करवाया है। शान ने बताया है कि उनके बेटे सोहम मुखर्जी और शुभ मुखर्जी की जिद पर उन्होंने हेल्थ चेकअप करवाया है। उन्होंने ऐसा करने के लिए वक्त निकाला और दूसरों से भी रिक्वेस्ट की।
जब शान से पूछा गया कि क्या व्यवस्था में कमी थी तो उन्होंने बताया, जब 300-400 लोग इकट्ठे होते हैं तो सिर्फ आर्टिस्ट के लिए ही नहीं बल्कि जो लोग अटेंड कर रहे थे उनके साथ भी दुर्घटना हो सकती है। कई लोगों से परमिशन लेने के साथ वहां एंबुलेंस का होना प्रक्रिया का हिस्सा होता है। हर कंपनी को ऐसा करना चाहिए।
शान ने बताया कि शो में कई बार ऐसा होता है कि हम बहुत एक्साइटेड हो जाते हैं। क्योंकि आपके सामने लाइव ऑडिएंस होती है, उस वक्त आप क्या नखरे कर पाओगे। केके महीने में 8 से ज्यादा शोज नहीं करते थे, आप उन्हें कितना भी पैसा ऑफर करो। वह बहुत ध्यान रखते थे। यह बहुत फ्रस्ट्रेट करने वाला है कि ऐसा कुछ हो सकता है। कोई इस बात को पॉइंट आउट कर सकता था।
उनकी पीठ और कंधे में दर्द हो रहा था लेकिन वह एसिडिटी की दवा ले रहे थे। मैं दुखी हूं लेकिन अपसेट भी कि इतने सारे लोग उनके साथ थे। किसी के दिमाग में नहीं आया कि उनका हार्ट चेक करवा लेना चाहिए।
शान बताते हैं मुझे कई लोगों से मैसेज आए कि अपना ध्यान रखना क्योंकि वह घर के जैसे ही थे। हमने साथ करियर शुरू किया था। मेरे बच्चे भी जोर देर रहे थे तो मैं स्पेशली एक दिन के लिए मुंबई गया और हार्ट चेकअप करवाया। मैं सबसे कहना चाहूंगा, खासकर जो लोग 40 साल के हैं दो साल में एक बार चेकअप जरूर करवाएं।