सुनील शेट्टी की बेटी 'अथिया' की ये तस्वीरें देखकर हर कोई दीवाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सुनील शेट्टी की बेटी ‘अथिया’ की ये तस्वीरें देखकर हर कोई दीवाना

NULL

आपने सुनील शेट्टी की बेटी ”अथिया शेट्टी ” के बारे में सुना ही होगा जिन्होंने आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली के साथ अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत की थी। आपको बता दें अथिया की पहली फिल्म ”हीरो” थी पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पायी थी। अब अथिया जल्दhi दिखाई देने वाली है एक कॉमेडी फिल्म ”मुबारकां ” में , इस फिल्म में उनके साथ अर्जुन कपूर, अनिल कपूर और इलिएना डी’क्रूज़ होंगे। अथिया को उम्मीद है ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी और उनके करियर को भी इस फिल्म से रफ़्तार मिलेगी। अथिया आजकल अपने सोशल मीडिया के कारण काफी चर्चा में है। हाल ही में उन्होंने अपनी बिना मेकअप की तस्वीरें शेयर की जिन्हे उनके प्रशंसकों के साथ-साथ बाकी लोगों ने भी ख़ासा पसंद किया। आइये नज़र डालते है अथिया शेट्टी की उन तस्वीरों पर जो आज कल इंस्टाग्राम पर खूब धमाल मचा रही है।

https://www.instagram.com/p/BLV5A-QgSGv/?taken-by=athiyashetty

https://www.instagram.com/p/BOtqg-WgqdN/?taken-by=athiyashetty

https://www.instagram.com/p/BO4yfAOAZQQ/?taken-by=athiyashetty

https://www.instagram.com/p/BQ0slVIFFlV/?taken-by=athiyashetty

https://www.instagram.com/p/BU5z4uDlUM3/?taken-by=athiyashetty

बेशक आप कह सकते है अथिया बिना मेकअप के भी बेहद खूबसूरत हैं , और लोग उनके दीवाने हो रहे है। अथिया पहले भी अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स पर काफी चर्चा में रही है पर आजकल उन्हें हुस्न की तारीफे ही छायी हुई है। उम्मीद है आने वाली फिल्म में भी अथिया शेट्टी अपने दर्शकों को खूब पसंद आएँगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।