'ब्रह्मास्त्र' की रिलीज के पहले ही दूसरे पार्ट को लेकर हुआ खुलासा, Hrithik Roshan ने ठुकराया 'ब्रह्मास्त्र 2' का लीड ऑफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के पहले ही दूसरे पार्ट को लेकर हुआ खुलासा, Hrithik Roshan ने ठुकराया ‘ब्रह्मास्त्र 2’ का लीड ऑफर

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट्स में रिलीज की जाएगी। अभी फिलहाल इसका पहला पार्ट रिलीज होने वाला है, जिसमें

रणबीर कपूर और
आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज को कुछ ही दिनों का समय रह गया है।  इसे देखते हुए इसका
प्रमोशन भी जोरो शोरो से किया जा रहा है। फिल्म की रिलीज के पहले फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी काफी ज्यादा नर्वस भी लग रहे है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का
पहला पार्ट अभी रिलीज भी नहीं हुआ है कि अभी से इसके दूसरे पार्ट को लेकर एक बड़ी
खबर सामने आ रही है।  

Brahmastra motion poster: Ranbir Kapoor stuns as new-age Shiva, release  date out | Entertainment News,The Indian Express

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ तीन पार्ट्स में रिलीज की जाएगी। अभी फिलहाल इसका पहला पार्ट रिलीज
होने वाला है, जिसमें रणबीर कपूर ‘शिवा’ के किरदार में नजर आने वाले है। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के दूसरे पार्ट की बात करें, तो माना जा रहा है कि इस पार्ट के लिए एक्टर
ऋतिक रोशन
 को ‘देव’ का ऑफर दिया गया था, लेकिन ऋतिक ने फिल्म के इस
पार्ट का हिस्सा बनने से मना कर दिया।

1662193230 296288366 1481282965716890 5596060446303840253 n (1)

‘ब्रह्मास्त्र 2′ के लिए बकायदा ऋतिक रोशन को लीड रोल ऑफर किया
गया है
, लेकिन खबर सामने आ रही है
कि ऋतिक ने इस ऑफर को रिजेक्ट कर दिया है । इस ऑफर को मना करने के पीछे कई सारी वजह
मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट का मानें तो, ऋतिक पहले से ही ‘
कृष 4′ और ‘रामायण’ जैसी बड़ी फिल्मों का हिस्सा है । माना जा रहा है कि ये फिल्में  विजुअली काफी
ज्यादा अपीलिंग होने वाली है।

1662193251 279069251 512228493937770 1077278117266084640 n (1)

बात करें ‘ब्रह्मास्त्र’ की तो इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ही लग रहा है कि इसमें वीएफएक्स और विजुअल क्वालिटी काफी शानदार होने वाली है। ऐसे
में ऋतिक को लग रहा है कि ‘ब्रह्मास्त्र
2′ करने की वजह से वो अपना बहुत सारा वक्त एक और बड़ी वीएफएक्स फिल्म में दे
देंगे। बता दे कि इस फिल्म के ऑफर को मना करने की जानकारी ऋतिक ने अयान मुखर्जी और
करण जौहर को दी है और बहुत प्यार से फिल्म को करने से इनकार कर दिया है।

1662193271 287737096 1047174719567074 647069771282636842 n

फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ का इंतजार हर कोई कर रहा है। फिल्म 9 सिंतबर को सिनामाघरों में रिलीज
होने के लिए एकदम तैयार है, लेकिन फिल्म की रिलीज के पहले ही इस फिल्म को भी बाकी
कई फिल्मों की तरह बॉयकॉट करने का मांग की जाने लगी है। रणबीर कपूर के कुछ ऐसे
पुराने वीडियो और बयान सामने आ रहे है जिस वजह से अब लोग इस फिल्म को न देखने की
अपील कर रहे है। अब रिलीज के बाद क्या होता है, ये तो वक्त आने पर ही पता चलेगा।

1662193293 212045682 372245337667397 4048878765475767154 n

वहीं बात करें, ऋतिक
रोशन के वर्कफ्रंट की तो, जल्द ही ऋतिक फिल्म ‘फाइटर’ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के
साथ नजर आने वाले है। इसके अलावा ऋतिक फिल्म ‘विक्रम वेधा’
में भी नजर आने वाले है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।