57 की उम्र में भी अपने ठुमको से पड़े सब पर भारी Aamir Khan, Kartik Aaryan भी रह गए दंग! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

57 की उम्र में भी अपने ठुमको से पड़े सब पर भारी Aamir Khan, Kartik Aaryan भी रह गए दंग!

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और कार्तिक आर्यन को पहली बार एक इवेंट में एक साथ स्पॉट किया गया

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की हाल ही में एक शादी में की गई मस्ती देखने को मिली।बता दे की यह मस्ती भोपाल में हुई एक शादी के दौरान सामने आई। जिसमे दोनों एक्टर्स ने अपनी शिरकत दी थी। इस दौरान एक्टर्स ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आए दोनों कलाकारों ने बॉलीवुड गानों पर जमकर कदम से कदम मिलाये। प्रियंका चोपड़ा, रणवीर सिंह और अर्जुन कपूर पर फिल्माए गाने ‘तूने मारी एंट्री’ पर दोनों का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 
1675254130 97494485
बात फैंस कि, की जाये तो इस तरह आमिर और कार्तिक को मस्ती में यूं डांस करते ​देखना लोगों को काफी अच्छा लगा। बता दे की यह पहला मौका होगा जब दोनों सितारे एक साथ किसी इवेंट में यूं मस्ती करते नज़र आए होंगे। बात करे सितारों के ऑउटफिट्स की तो आमिर और कार्तिक दोनों ने ही ब्लैक आउटफिट कैरी किया हुआ था. वीडियो में कार्तिक जहां गाने के डांस स्टेप करने की कोशिश करते दिख रहे थे। वहीं, आमिर अपने अंदाज में नाचते दिख रहे थे। 
हर पल को किया खुल कर एन्जॉय 

अब बात की जाए एक्टर्स के वर्क फ्रंट की तो अभिनेता आमिर ने पिछले साल एक्टिंग से कुछ समय का ब्रेक लेने की बात कही थी. आमिर का कहना था, ‘मैं बीते 35 सालों से काम कर रहा हूं. इस दौरान मेरा सिर्फ काम पर फोकस रहा. मेरे इर्द गिर्द जो लोग थे मैंने उनके साथ सही से वक्त ही नहीं गुजारा. ऐसे में अब ब्रेक लेकर अपने करीबी लोगों के साथ समय बिताना चाहता हूं.’ अब शादी में 57 साल के आमिर को यूँ नाचते देख लग रहा है कि वे अपने हर पल को खुलकर एंजॉय करने की कोशिश कर रहे हैं.

1675253969 aamir khan and kartik aaryan beat ranveer singh arjun kapoor with tune maari entriyaan at a wedding watch viral video
इतना ही नहीं बल्कि फंक्शन के दौरान आमिर खान ने अपनी आवाज का जादू भी बिखेरा। न सिर्फ अपने डांस मूव्स से बल्कि अपने सुरो से भी आमिर ने वेडिंग फंक्शन में सभी को जमकर एंटरटेन किया, उन्होंने अपनी हिट फिल्म ‘राजा हिंदुस्तानी’ का गाना ‘आए हो मेरी जिंदगी…’ स्टेज पर सुनाया जिसने सबको 90इज़ की याद दिला दी। आमिर के साथ कार्तिक भी गाने पर होंठ हिलाते नज़र आए। आमिर के साथ शादी में मौजूद सभी लोग झूमते और गाते दिखे।कार्तिक ने भी इस दौरान ‘कौन नच दी…’ गाने की कोशिश की जिसमे उन्होंने भी काफी एन्जॉय किया।  
आमिर खान का वर्क फ्रंट 
काफी लम्ब्बे समय से एक्टर ने फिल्मो से कुछ दुरी कायम की हुई हैं लेकिन, एक्टर ने भले ही एक्टिंग से ब्रेक ले लिया हो, पर वह अभी भी फिल्मों से जुड़े हुए हैं। वह इन दिनों 2008 की स्पेनिश फिल्म के हिंदी रीमेक में बिजी चल रहे हैं जिसे आरएस प्रसन्ना (RS Prasanna) द्वारा निर्देशित किया जाएगा। पहले लगातार ऐसी खबरें आ रही थीं कि आमिर फिल्म में एक्टिंग करेंगे। हालांकि, धूम 3 फेम एक्टर ने खुलासा किया है कि वह फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।