कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना की चपेट में आए एक्टर परेश रावल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कोविड वैक्सीन लगवाने के बाद भी कोरोना की चपेट में आए एक्टर परेश रावल

एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बड़ी चौकाने वाली खबर दी है। दरअसल, इन दिनों कोरोना

बॉलीवुड एक्टर परेश रावल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। एक्टर ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक बड़ी चौकाने वाली खबर दी है। दरअसल, इन दिनों कोरोना का प्रकोप कुछ ज़्यादा ही बढ़ता जा रहा है। ऐसा में हर रोज़ खबर आती है कि बॉलीवुड सितारे इसकी चपेट में आ रहे है। ऐसे में अब परेश रावल भी कोविड की चपेट में आ गए हैं। 


1616829573 paresh rawal main

परेश रावल ने सोशल मीडिया पर बताया कि वो कोविड संक्रमित हो गए हैं और इसके साथ ही उन्होंने अपने कॉन्टैक्ट में आए लोगों को कोरोना की जांच कराने को कहा है। शुक्रवार की रात को परेश रावल ने ट्वीट किया, ‘दुर्भग्यपूर्ण, मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं। पिछले 10 दिनों से जो भी कोई मेरे संपर्क में आया हो वे कृपया खुद की जांच करा लें।’ 


1616829594 screenshot 212

परेश के पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स उनके जल्दी से जल्दी ठीक होने की प्रार्थना कर रहे हैं, इसके साथ ही वो अभिनेता को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखने की भी सलाह दे रहे हैं। आम फैंस के साथ ही कई सितारों ने भी परेश के पोस्ट पर कमेंट किया है।


1616829611 screenshot 211

याद दिला दें कि हाल ही में परेश रावल ने कोरोना वैक्सीन का पहला डोज लिया था। उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके वैक्सीन लेने की जानकारी शेयर की थी। परेश ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘वी से वैक्सीन। सभी नर्स, डॉक्टर, फ्रंटलाइन वर्कर्स और वैज्ञानिकों को शुक्रिया।’ वहीं अब एक्टर के कोविड पॉजिटिव की खबर ने न सिर्फ उनके परिवार वालों बल्कि उनके दोस्तों और फैंस को हैरान कर दिया। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।