स्टार प्लस द्वारा प्रदर्शित शो गुम है किसी के प्यार में (Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein) में दर्शको के दिल में इस कदर जगह बना रहा हैं की हर हफ्ते यह शो टीआरपी की लिस्ट में टॉप 5 में अपनी जगह कायम रखता हैं। लेकिन हाल ही में शो के सेट पर लगी भीषण आग की खबर ने सबका दिल दहला दिया था।
सेट पर लगी आग से जुडी कई तस्वीरें लगातार मुंबई फिल्म सिटी से सामने आ रही थी। जिसमें देखा गया कि सेट पर किस कदर आग लगी है और आसमान तक धुआं ही धुआ उठ रहा है। लेकिन फिर भी एक अच्छी खबर ये थी कि इस दौरान किसी कलाकार को कोई चोट नहीं पहुंची। हालांकि, आग की घटना के बाद भी शो की शूटिंग जारी है। जिसकी जानकारी खुद शो की लीड एक्ट्रेस आयशा सिंह (Ayesha Singh) ने दी है।
आयशा सिंह ने रीस्टार्ट करी शूटिंग
जी हाँ…! सेट पर आग बेशक लगी हैं लेकिन शो की शूटिंग को इस दौरान बिलकुल नहीं रोका जायेगा जिसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस आयशा सिंह ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो पोस्ट कर दी है, जिसमें वह मेकअप कराती नजर आ रही हैं। तस्वीर में देखा जा सकता है कि आयशा सिंह ‘गुम है किसी के प्यार में’ शो की शूटिंग के लिए तैयार हो रही हैं। उन्होंने रेडी होते हुए मिरर सेल्फी ली है और इसे पोस्ट करते हुए कैप्शन में ये भी लिखा हैं कि, ‘स्माइल और स्ट्रॉन्ग रहिए. द शो मस्ट गो ऑन’.
घटना के पीछे छिपे कारण की चल रही हैं जाँच
‘गुम है किसी के प्यार में’ के सेट पर आग लगाने के बाद मौजूद सभी क्रू मेंबर्स और कलाकारों को सुरक्षित रूप से समय रहते हुए बाहर निकाल लिया गया था और इस घटना के पीछे छिपे कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। जिसको लेकर प्रोडक्शन हाउस कॉकक्रो एंटरटेनमेंट शैका फिल्म्स ने एक आधिकारिक बयान भी जारी किया था।
सभी कलाकार हैं सुरक्षित
कॉकक्रो एंटरटेनमेंट शैका फिल्म्स के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘गुम हैं किसी के प्यार में’ के सेट पर आग लग गई। हमारे सभी कर्मचारी, कलाकार, कॉन्ट्रैक्टर्स और साइट पर मौजूद अन्य साथी सुरक्षित हैं उन्हें किसी प्रकार की कोई हानि नहीं पहोच पाई हैं। हम घटना के कारण और नुकसान का पता लगाने पर काम कर रहे हैं और जबकि हमारी तत्काल प्राथमिकता सेट पर मौजूद सभी लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा है। हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम करेंगे कि हम अपनी ऑडियंस को लगातार एंटरटेन करें और उनका ध्यान रखे।