दूसरी बार मां बनने जा रही हैं Ranbir Kapoor की एक्ट्रेस, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दूसरी बार मां बनने जा रही हैं Ranbir Kapoor की एक्ट्रेस, बेबी बंप फ्लॉन्ट करते शेयर की तस्वीरें

बॉलीवुड एक्ट्रेस एवलिन शर्मा ने शादी के बाद इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था। आखिरी बार वो फिल्म

‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘साहो’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं बॉलीवुड एक्ट्रेस और मॉडल एवलिन शर्मा ने बॉलीवुड से दूर अपनी पर्सनल लाइफ एन्जॉय कर रही हैं। एवलिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी अपडेट देती रहती हैं। 
1673940458 275957227 503029607942443 7811225772723615633 n
आखिरी बार वह फिल्म ‘एक्स-रे’ और बाहुबली फेम प्रभास की फिल्म साहो में नजर आई थीं। इन दिनों एवलिन शर्मा अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर चर्चा में आ गई हैं। एक्ट्रेस ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट सोशल मीडिया के जरिए की है। इस खबर के सामने आते ही हर कोई एक्ट्रेस को बधाई दे रहा है। 
1673940470 273701983 3099169746998795 6818843311835178429 n
दरअसल, 15 मई 2021 को ऑस्ट्रेलिया में एवलिन ने अपने बॉयफ्रेंड तुषान भिंडी के साथ गुपचुप तरीके से शादी रचाई थी। शादी के बाद नवंबर 2021 में कपल ने एक बेटी का स्वागत किया था, अब इवलिन अपने दूसरे बच्चे को जन्म देने की तैयारी कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने बेबी बंप की फोटो के साथ ये गुड न्यूज सबको दी है।
1673940482 315641148 563637525484060 5594450357586326426 n
एवलिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने बेबी बंप की फोटो शेयर की है जिसमें उनके चेहरे की खुशी साफ नजर आ रही है। फोटो में एक्ट्रेस अपने बेबी बंप पर हाथ रखे रखी दिख रही है और वो जमकर अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। फोटो के साथ कैप्शन में एलविन ने लिखा, ‘तुम्हें अपनी बाहों में पकड़ने का और इंतजार नहीं कर सकती। बेबी 2 ऑन द वे!’

बता दें कि एवलिन शर्मा के पति तुषान भिंडी एक इंडो-ऑस्ट्रेलियाई डेंटल सर्जन और बिजनेसमैन हैं। एवलिन शर्मा सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। वह अक्सर ही अपने पति तुषान और बेटी संग फोटो शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस की बेटी का नाम एवा रानिया भिंडी है जिसका खुलासा उन्होंने इंस्टाग्राम पर ही किया था।
1673940541 253242010 562958915004263 6719475439989765534 n
वर्क फ्रंट की बात करें तो एवलिन शर्मा ने हॉलीवुड फिल्म ‘टर्न लेफ्ट’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। वहीं साल 2012 में ‘सिडनी विद लव’ से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसके अलावा ‘यारियां’, ‘मैं तेरा हीरो’, ‘हिंदी मीडियम’ जैसी तमाम फिल्मों में वो नजर आ चुकी हैं। वहीं प्रभास और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘साहो’ से उन्होंने दक्षिण फिल्मों में कदम रखा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।