Ethnic Wear: ऑफिस में पहनने के लिए Sonam Bajwa के Ethnic Wears से लें Inspiration - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ethnic Wear: ऑफिस में पहनने के लिए Sonam Bajwa के Ethnic Wears से लें Inspiration

ऑफिस लुक के लिए सोनम बाजवा के सूट डिजाइनों से लें आइडिया

Sonam Bajwa

सोनम बाजवा पंजाबी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं।

sonam bajwa

एक्टिंग के साथ-साथ सोनम अपने फैशन और स्टाइलिश सूटों के लिए भी फेमस हैं।

Angrakha in Ivory by Hussain Rehar LFA6878 Laam pk

अगर आपको ऑफिस सूट पहनकर जाना पसंद है, तो आप एक्ट्रेस के इन सूट डिजाइनों से आइडिया ले सकती हैं।

casual wear

सोनम बाजवा ने इसमें फ्लोरल प्रिंट में अनारकली सूट पहना है, जो कि ऑफिस में पहनने के लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

image 7949740

एक्ट्रेस ने इसमें ग्रीन कलर की प्रिंटेड कुर्ती के साथ वाइट कलर की स्कर्ट और कंट्रास्ट में दुपट्टा कैरी किया है।

image 9123576

प्रिंटेड काफ्तान सूट के नेक पर एंब्रॉयडरी वर्क हुआ है, जिसके साथ सोनम ने नेट का दुपट्टा कैरी किया है।

image 4298387

ऑफिस में किसी फंक्शन या सेलिब्रेशन के मौके पर आप एक्ट्रेस के इस एंब्रॉयडरी वर्क स्कर्ट स्टाइल सूट से आइडिया ले सकती हैं।

image 7302662

एक्ट्रेस ने पिंक कलर का प्लेन अनारकली सूट पहना है। सूट का डिजाइन बहुत ही यूनिक लग रहा है।

image 3953870

इस फ्लोरल प्रिंट प्लाजो सूट में एक्ट्रेस बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं, जो कि गर्मियों में स्टाइलिश और कंफर्टेबल रहेगा।

6j7hz6kn

अगर आप भी एक्ट्रेस की तरह खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस के लुक्स को रीक्रिएट कर सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।