Ethnic Look Inspiration By Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के फेस्टिव वार्डरोब से लें खास एथेनिक लुक इंस्पिरेशन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ethnic Look Inspiration By Mrunal Thakur: बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के फेस्टिव वार्डरोब से लें खास एथेनिक लुक इंस्पिरेशन

460813478183140940280948121236727151642754480n

इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत और सुपर स्टाइलिश मस्टर्ड अनारकली सूट के साथ हैवी मैचिंग दुपट्टा कैरी किया है

460827094183140938780948125860473442639010671n

फेस्टिव सीजन में पूजा फंक्शंस और फैमिली डिनर के दौरान अनारकली सबसे खूबसूरत ऑप्शन होता है

460529520183140939200948124006245050785021915n

ऐसे में आप भी इस दिवाली हैवी अनारकली स्टाइल करना चाहती हैं, तो मृणाल के आउटफिट से इंस्पिरेशन ले खूबसूरत चोकर सेट और फ्लावर हेयर एक्सेसरीज के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं

408222098182766290920948126632938814458839745n

फेस्टिवल सीजन में एथेनिक लुक क्रिएट करने के लिए एक खूबसूरत सिल्क साड़ी सबसे बढ़िया ऑप्शन होती है

408196130182766291010948123624439801146774679n

इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने बेहद खूबसूरत ब्राइट येलो कलर की बनारसी सिल्क साड़ी को कंट्रास्ट रेड स्लीवलेस ब्लाउज के साथ कैरी किया है

408272996182766291100948128159552630466122682n

इस दिवाली आप भी ट्रेडिशनल साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो मृणाल की तरह हैवी एथेनिक झुमके और गजरा बन के साथ साड़ी स्टाइल कर सकती हैं

402462943182741758330948122737535797229533133n

हर साल दिवाली पर सिंपल एथेनिक आउटफिट्स स्टाइल करके थक चुकी हैं, तो इस दिवाली मृणाल का फेस्टिवल स्टाइल ट्राई कर सकती हैं

401787645182741758630948125690267535598056061n

इस लुक में मृणाल ने ब्लैक और सिल्वर के इकॉनिक कॉम्बो में सुपर स्टाइलिश सिक्विन लहंगा और फुल स्लीव्स ब्लाउज कैरी किया है

401787645182741758630948125690267535598056061n

आप भी दिवाली पार्टी पर कुछ स्टाइलिश ट्राई करना चाहती हैं, तो ये शिमरी आउटफिट स्मोकी मेकअप के साथ ट्राई कर सकती हैं

460524993183138536560948128308256410919042682n

फेस्टिवल सीजन में अधिकतर लड़कियां हैवी लुक क्रिएट करना पसंद करती हैं, ऐसे में मृणाल के इस लुक की बात करें तो उन्होंने इस लुक में बेज कलर की बेहद खूबसूरत साड़ी को हैवी डिजाइनर ब्लाउज के साथ कैरी किया है

460554155183138536830948126239816334285061782n

सुपर ट्रेंडी और स्टाइलिश एंब्रायडरी कट वर्क वाला बॉर्डर इस साड़ी को खास और हैवी लुक दे रहा है

460318412183138536920948125704872511671111753n

आप भी इस तरह की साड़ी स्टाइल करना चाहती हैं, तो हैवी चोकर के साथ मैचिंग स्टड इयररिंग्स का खूबसूरत ज्वेलरी सेट और बन हेयर स्टाइल जरूर ट्राई कर सकती हैं

449833011183059399290948122165708241185692368n

फेस्टिवल सीजन में खूबसूरत सिल्क फैब्रिक पर स्टाइलिश फ्लोरल प्रिंट्स जमकर ट्रेंड कर रहे हैं, इस लुक में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर के आउटफिट की बात करें तो उन्होंने खूबसूरत पिंक शेड में स्टाइलिश सिल्क अनारकली सूट को मैचिंग ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ कैरी किया है

450970350183059400160948128614625314349954161n

इस दिवाली आप भी फ्लोरल प्रिंटेड आउटफिट के साथ स्टाइलिश लुक क्रिएट करना चाहती हैं

451218945183059399920948123042726166167855625n

मृणाल से आउटफिट इंस्पिरेशन लेकर खूबसूरत मेकअप और ज्वेलरी के साथ लुक कंप्लीट कर सकती हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।