फिल्म ‘जन्नत 2’ के साथ फिल्म इंडस्ट्री में अपने कदम रखने वाली एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की तुलना हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से की गई थीं। हालांकि ईशा गुप्ता ये कोई तारीफ नहीं बल्कि उन्हें उन्हें तंज कस्ते हुए ‘गरीबों की एंजेलिना जोली’ कहा गया था जिस बात से एक्ट्रेस काफी ज्यादा अपसेट भी हुई थी। वैसे फिल्म उद्योग में तो अक्सर एक-दूसरे से तुलना होती रहती है।
ईशा गुप्ता को किया गया खूब ट्रोल
बता दें कि लोग एक्ट्रेस की तुलना तो हर दम करते दिखतें हैं,लेकिन कभी भी अच्छे तरीके से नहीं करते। ईशा गुप्ता ने जब अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की और इंडस्ट्री में एंट्री की तब उनकी तुलना हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से की गई। इस दौरान भले ही ईशा फिल्मों में अपना सिक्का नहीं चला पाई,लेकिन उन्हें ट्रोल्स से कभी कोई दिक्कत नहीं थी। मगर जब उनकी तुलना एंजेलिना जोली से की गयी और ट्रोलर्स ने उन्हें यह कहकर ज्यादा बुरा बना दिया कि वह ‘गरीबों को एंजेलिना जोली’ है।
इंटरव्यू में शेयर की अपने मन की बात
एक्ट्रेस ने अपने हाल ही में हुए इंटरव्यू के दौरान इस तरह ट्रोलिंग का शिकार होने वाली बात पर बताया कि शुरुआत में उन्हें इसपर गुस्सा आया था। उन्होंने बताया आप जानते हैं कि मुझे क्या बात गुस्सा दिलाती थीं। जो बात मुझे परेशान करती थी जब लोग ट्रोल करते थे और गरीबों की एंजेलीना जोली कहते थे और उन्हें मैं कहती थीं आप खुद को गरीब कह रहे हैं। मैं यह नहीं कह रही हूं। यह आप ही कह रहे हैं,मैंने ऐसा दिखने के लिए नहीं कहा था, यह मेरे माता-पिता के कारण है और मैं ऐसे ही दिखती हूं।
इतना ही नहीं ईशा ने तो यहां तक भी कहे दिया उन्हें कभी-कभी उनके और एंजेलिना जोली के बीच काफी डिफ्रेंस भी नजर आता है। जब लोग इंटरनेट पर दोनों का कोलाज बनाते हैं और पोस्ट करते हैं।
वह कहती है, ‘हां, मैं देखती हूं, लेकिन मैं ईमानदारी से कहूंगी, मैंने इसे कई बार देखा होगा, जब लोग दो पोस्टर के साथ कोलाज करते हैं। मुझे लगता हैं, मैंने हमेशा महसूस किया है कि मैं अपनी मां की तरह दिखती हूं। लेकिन जब लोग ऐसा कहते हैं और पसंद करते हैं। तो मुझे लगता हैं हां, ये हो सकता हैं।
एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो साल 2007 में उन्होंने मिस इंडिया इंटरनेशनल खिताब जीतने के बाद फिल्म ‘जन्नत 2’ के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद एक्ट्रेस ने चक्रव्यूह, हमशकल्स, राज 3 डी, रुस्तम, बादशाहो और टोटल धमाल जैसी फिल्मों में काम किया है।