Esha Gupta ने Cannes 2023 में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहन ढाया कहर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Esha Gupta ने Cannes 2023 में ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहन ढाया कहर, कीमत जान उड़ जाएंगे होश

कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन ईशा गुप्ता ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। वो इस दौरान बिना किसी

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में बॉलीवुड हसीनाओं का जलवा बरक़रार है। हर रोज़ बॉलीवुड एक्ट्रेसेस रेड कारपेट पर अपना ग्लैमरस अंदाज दिखा रही हैं। वहीं, ईशा गुप्ता ने इस बार अपने लुक्स से सभी को इम्प्रेस कर डाला है। उन्होंने कान्स स्टाइल से खूब तारीफ बटोरी हैं। एक्ट्रेस ने कान्स फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी रेड कार्पेट पर बेहद खूबसूरत ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस पहनी। 
1684490549 347112590 3605162659761918 3161498844635680816 n
इस ड्रेस में एक्ट्रेस को देखकर हर कोई उनका दीवाना हो गया। ऐसे में सबके मन में फिलहाल यही सवाल उठा रहा है कि आखिर उस ड्रेस की कीमत क्या होगी। तो चलिए जानते हैं इवेंट में ईशा गुप्ता ने जो ड्रेस पहनी थी उसका प्राइस क्या है।
1684490536 346443836 161380700216271 7818731061430530098 n
आपको बता दें, कान्स फेस्टिवल के दूसरे दिन ईशा गुप्ता ब्लैक बॉडीकॉन ड्रेस में नजर आईं। एक्ट्रेस के आउटफिट में स्वीटहार्ट नेकलाइन, थिक स्ट्रेप्स एम्बेलिश्ड नेकलाइन थी। वो इस दौरान बिना किसी एक्सेसरी के भी काफी खूबसूरत लग रही थीं। एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट से पूरी स्पॉटलाइट अपनी ओर कर ली। 
1684490486 347484378 199165389658104 9053819372077294671 n
ऐसे में ईशा गुप्ता का कान्स डे 2 के आउटफिट की कीमत एक वेबसाइट पर भारतीय करेंसी के मुताबिक करीब  1 लाख 32 हजार रूपये की है। आपको बता दें, कान्स 2023 की ओपनिंग सेरेमनी में भी ईशा बला की खूबसूरत लग रही थीं। उन्होंने व्हाइट कलर का हाई स्लिट वाला बोल्ड गाउन पहनकर रेड कार्पेट पर सबका अटेंशन ग्रैब किया था।  
1684490477 347247185 979914433190412 8394560569243306219 n
उस गाउन ने ईशा की खूबसूरती में चार चांद लगा दिए थे। एक्ट्रेस को इस लुक में भी काफी कॉम्पलीमेंट मिले थे। वहीं, ईशा गुप्ता के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें हाल ही में आश्रम 3 में देखा गया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।