एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकारों की कोई कमी नहीं है। हर रोज़ हज़ारो लोग बड़ा एक्टर बनने का सपना लेकर इस इंडस्ट्री में चले आते है। कुछ के सपने पुरे होते है तो किसी को अपनी राहे बदलनी पड़ती है। लेकिन कहते है एक बार जिसकी किस्मत चमक गई वो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखता। लेकिन कई बार इन सितारों को कामयाबी तो मिल जाती है, लेकिन ये भी कुछ वक़्त के लिए ही रहती है। कभी- कभी किसी शो से फेमस हुए स्टार के लाखो फैंस तो बन जाते है लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पाता।
हाल ही में ऐसा ही कुछ टीवी की फेमस एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ देखने को मिला। आपको बता दे, एरिका कई फेमस सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इन दिनों एरिका के पास कोई काम नहीं है और वो पिछले 6 महीनो से बेरोज़गार घूम रही है। इसके पीछे का कारण है उनका एक फैसला, जिस वजह से उनके हाथ से ऑफर्स निकलते जा रहे हैं।
एरिका फर्नांडिस आखिरी बार शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने प्रेरणा का रोल किया था। लेकिन जितनी पौपुलैरिटी ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले पार्ट को मिली थी ,उतनी दूसरे पार्ट को नहीं मिल पाई। जैसे-तैसे यह सीरियल खत्म हुआ और तभी से एरिका बेरोजगार हैं।
एरिका का कहना है कि वो अब अपने रोल के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना टैलेंट आजमाना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए एक बड़ी समस्या उनके सामने आई है, जिसको पार कर वो ओटीटी की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।
दरअसल, एरिका बोल्ड सीन्स से परहेज करती हैं और वो इसके लिए जरा भी तैयार नहीं है। एरिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो वेब सीरीज का हिस्सा बनना चाहती हैं पर बोल्ड सीन्स के कारण वो झिझक रही हैं। एरिका ने यह भी बताया कि उन्हें इस वक्त कई ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन वो ऐसे ही रोल्स करना चाहती हैं, जिसमे वो कम्फर्टेबल हों।