6 महीने से नही मिला रहा एरिका फर्नांडिस को काम, डिजिटल पर मिले ऑफर लेकिन इस वजह से नही बन रही बात! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

6 महीने से नही मिला रहा एरिका फर्नांडिस को काम, डिजिटल पर मिले ऑफर लेकिन इस वजह से नही बन रही बात!

आपको बता दे, एरिका कई फेमस सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इन दिनों एरिका के पास

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में कलाकारों की कोई कमी नहीं है। हर रोज़ हज़ारो लोग बड़ा एक्टर बनने का सपना लेकर इस इंडस्ट्री में चले आते है। कुछ के सपने पुरे होते है तो किसी को अपनी राहे बदलनी पड़ती है। लेकिन कहते है एक बार जिसकी किस्मत चमक गई वो फिर पीछे मुड़कर नहीं देखता। लेकिन कई बार इन सितारों को कामयाबी तो मिल जाती है, लेकिन ये भी कुछ वक़्त के लिए ही रहती है। कभी- कभी किसी शो से फेमस हुए स्टार के लाखो फैंस तो बन जाते है लेकिन उन्हें इंडस्ट्री में काम नहीं मिल पाता। 
1654767157 unnamed (1)
हाल ही में ऐसा ही कुछ टीवी की फेमस एक्ट्रेस एरिका फर्नांडिस के साथ देखने को मिला। आपको बता दे, एरिका कई फेमस सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं। लेकिन इन दिनों एरिका के पास कोई काम नहीं है और वो पिछले 6 महीनो से बेरोज़गार घूम रही है। इसके पीछे का कारण है उनका एक फैसला, जिस वजह से उनके हाथ से ऑफर्स निकलते जा रहे हैं।
1654767206 erica fernandes picture
एरिका फर्नांडिस आखिरी बार शो ‘कसौटी जिंदगी की’ के दूसरे सीजन में नजर आई थीं। इस शो में उन्होंने प्रेरणा का रोल किया था। लेकिन जितनी पौपुलैरिटी ‘कसौटी जिंदगी की’ के पहले पार्ट को मिली थी ,उतनी दूसरे पार्ट को नहीं मिल पाई। जैसे-तैसे यह सीरियल खत्म हुआ और तभी से एरिका बेरोजगार हैं। 
1654767177 2021 11$largeimg 1347246793
एरिका का कहना है कि वो अब अपने रोल के साथ कुछ एक्सपेरिमेंट करना चाहती हैं। वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर अपना टैलेंट आजमाना चाहती हैं, लेकिन इसके लिए एक बड़ी समस्या उनके सामने आई है, जिसको पार कर वो ओटीटी की दुनिया में अपनी पहचान बनाना चाहती हैं।  
1654767188 super fan of the week erica fernandes 2
दरअसल, एरिका बोल्ड सीन्स से परहेज करती हैं और वो इसके लिए जरा भी तैयार नहीं है। एरिका ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो वेब सीरीज का हिस्सा बनना चाहती हैं पर बोल्ड सीन्स के कारण वो झिझक रही हैं। एरिका ने यह भी बताया कि उन्हें इस वक्त कई ऑफर्स मिल रहे हैं लेकिन वो ऐसे ही रोल्स करना चाहती हैं, जिसमे वो कम्फर्टेबल हों। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।