बिग बॉस फेम एक्टर शालीन भनोट को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। शालीन भनोट को दर्शको ने खूब पसंद किया था। एक्टर ने शो में खूब ड्रामा दिखाया और TRP हासिल करने में मेकर्स की मदद की। इस शो में उनकी लव स्टोरी ने सबका ध्यान खिंचा। हालांकि, शो के साथ उनकी इस कहानी का भी दी एन्ड हो गया।
अब शालीन ने अपने रिलेशनशिप पर बड़ा खुलासा किया है। एक्टर ने अब रिवील किया कि वो सिंगल नहीं है। जी हां, आपने बिलकुल सही सुना शालीन भनोट अब सिंगल नहीं है। अब उनकी जिंदगी में किसी लड़की की एंट्री हो चुकी है। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में शालीन ने अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की।
उन्होंने एक ऐसा खुलासा किया जिसे सुनकर उनके फैंस भी सभी हैरान रह जाएंगे। उन्होंने बताया कि वो किसी को डेट कर रहे हैं लेकिन वो उस लड़की के नाम का खुलासा नहीं करना चाहते।
शालीन ने कहा- “मैं सिंगल नहीं हूं।” ये पूछे जाने पर कि क्या ये बिग बॉस हाउस से बाहर आने के बाद हुआ? तो जवाब में शालीन ने हां कहा। इसके अलाव एक्टर ने खुलासा किया कि वो खुश है और कहा कि वो “टॉप ऑफ द वर्ल्ड फील करते हैं।
मगर अभी तक उनकी लेडी लव के नाम का खुलासा नहीं हो सका है। ऐसे में फैंस भी उनकी गर्लफ्रेंड का नाम जानने के लिए बेताब बैठे हैं। अब देखना होगा कि शालीन कब इस राज़ से पर्दा उठाते हैं।