टीवी का सबसे मशहूर स्टंट बेस्ड शो ‘खतरों के खिलाड़ी 13’ जल्द ही शुरू होने वाला है। इस शो का फैंस लम्बे समय से इंतज़ार कर रहे हैं। अक्सर इस शो में टीवी दुनिया के मशहूर सितारें अपनी जान जोखिम में डालकर खतरों से खेलते नज़र आते हैं। ये सब स्टंट्स देखना दर्शकों को बेहद पसंद आता है। वहीं, फैंस ये जानने के लिए फिलहाल बेताब बैठे हैं कि इस सीजन में कौन-कौन नज़र आने वाला है।
आपको बता दें, लगातार शो के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट सामने आ रही है। अब तक शो के लिए कई बड़े सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। कई लोगों ने तो खुद इस शो में शामिल होने की खबर को कंफर्म भी किया है। अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ चूका है। रिपोर्ट्स की मानें तो, ‘कुमकुम भाग्य’ के एक पॉपुलर एक्टर की अब खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 में एंट्री हो चुकी है।
आपको बता दें, अब जिसका नाम सामने आया है वो कोई और नहीं बल्कि एक्टर अर्जित तनेजा हैं। खुद अरिजीत तनेजा ने इस खबर को कंफर्म किया है कि वो शो में चुनौतियों का सामना करने और अपने डर पर जीत हासिल करने के लिए एक दम तैयार हैं।
एक इंटरव्यू में अरिजीत ने कहा, ‘मुझे हमेशा से थ्रिल पसंद है और मैं एक एडवेंचर लवर हूं। खतरों के खिलाड़ी 13 को जॉइन करना मेरे लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। ये शो सिर्फ फोबिया पर जीत हासिल करने के बारे में नहीं है, बल्कि ये खुद को और मेरी क्षमता को जानने के बारे में है। मैं चुनौती का सामना करने और जीतने के लिए एकदम तैयार हूं।’
अब एक्टर के फैंस भी ये खबर सुनकर एक्साइटेड हो जाएंगे। आपको बता दें, 17 जुलाई से शो के टेलीकास्ट होने की खबर सामने आ रही है। वहीं, अर्जित तनेजा के शो में जुड़ने से फैंस बेहद खुश हैं। अब देखना होगा कि एक्टर शो में क्या कमाल दिखाते हैं।