ख़त्म हुआ Salman Khan और Sanjay Leela Bhansali का झगड़ा, दोस्ती-यारी के लिए नहीं बनाएंगे एक्टर फिल्म - Punjab Kesari
Girl in a jacket

ख़त्म हुआ Salman Khan और Sanjay Leela Bhansali का झगड़ा, दोस्ती-यारी के लिए नहीं बनाएंगे एक्टर फिल्म

बॉलीवुड के दबंग हीरो कहे जाने वाले सलमान खान की हालिया फिल्म किसी का भाई किसी की जान

बॉलीवुड के दबंग हीरो कहे जाने वाले सलमान खान की हालिया फिल्म किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास धमाल नहीं कर पाई। इस फिल्म में बॉलीवुड के काफी दिग्गज कलाकारों को देखा गया था। इस फिल्म में नॉनसेन्स केसिंग को लेकर सलमान खान को उसकी भरपाई करनी पड़ी जोकि बिलकुल उम्मीदों से परे थी। 
1688630002 344094161 2670044563136052 4619600049768612343 n
हलाकि अब ऐसा लग रहा है कि सलमान खान अपने गुड जेस्चर और पर्सनालिटी को मैनटैन करने के लिए ही फिल्मो में भागीदारी लेते है। वही अब खबरे सामने आई है कि सलमान खान ने एक बार फिर संजय लीला बंसाली से संपर्क किया है। बता दे, बॉलीवुड में फिल्म मेकिंग के लिए संजय लीला बंसाली एक जाना माना नाम है। कभी-कभी कुछ अच्छी फिल्मे लाने के लिए उनकी फिल्म एक या दो साल नहीं बल्कि दस-दस सालो तक लांच होने का समय लेती है। इस बात का एक्साम्प्ले है साल 1999 में आई फिल्म हम दिल दे चुके सनम।
1688630013 68489948
जो के साल के कड़े संघर्ष के बाद साल 2000 में लांच हुई थी। वही मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो सलमान इस वक्त अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट ढूंढ रहे हैं और अच्छी स्क्रिप्ट का मतलब एक्शन से भरी और ड्रामा से भरपूर नहीं बल्कि कुछ ऐसा जिसे सलमान खान ने अब तक नहीं किया हो। सलमान खान का ये दोस्त उनके साथ उनके हर अच्छे और बुरे पल में साथ रहा है। उन्होंने कहा कि अब सलमान फ़ैमिली और फ्रेंड्स के लिए फिल्मे नहीं करेंगे। 
1688630023 346546517 219736337439341 8771133473745860693 n
उन्होंने कहा कि सलमान अपने भाइयों के साथ डायरेक्टर के तौर पर कोई होम प्रोडक्शंस फिल्में नहीं करने वाले और न हीं स्ट्रगल कर रहे और फेवर चाहने वाले कलाकारों के लिए फिल्में बनाएंगे, जैसा कि उन्होंने ‘किसी का भाई किसी की जान’ में किया है। उन्होंने ये भी बताया कि सलमान खान ने संजय लीला भंसाली से मुलाकात की है और कहा कि ये बहुत शानदार लव स्टोरी है जो काफी फ्रेश है जिसे सलमान अपने करियर में जरूर आजमाना चाएंगे। 
यानी इस बात से साफ है कि संजय लीला भंसाली की डब्बबंद हुई फिल्म ‘इंशाअल्लाह’ पर काम फिर से शुरू हो सकता है। वही सलमान खान ने ये भी बताया कि गुस्से में संजय लीला भंसाली चीजों को फ़ीक देते है और सेट पर अपना आपा खो देते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।