जम्मू-कश्मीर में इमरान हाशमी पर पत्थरों से हुआ हमला, फिल्म की शूटिंग खत्म कर घूमने निकले थे एक्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

जम्मू-कश्मीर में इमरान हाशमी पर पत्थरों से हुआ हमला, फिल्म की शूटिंग खत्म कर घूमने निकले थे एक्टर

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ के काऱण काफी सुर्खियां बटोर रहे है। इमरान हाशमी

बॉलीवुड एक्टर इमरान
हाशमी अपनी अपकमिंग फिल्म
ग्राउंड जीरो
के काऱण काफी सुर्खियां बटोर रहे है।  इमरान हाशमी की इस फिल्म की शूटिंग जम्मू कश्मीर
में हो रही है, जिसे लेकर एक्टर भी काफी बिजी चल रहे है। इसी बीच अब खबर सामने आ
रही है कि इमरान हाशमी पर कुछ अनजान लोगों ने पत्थरबाजी की है। इस पूरे मामले में
अब इन लोगों पर कई धाराओं में केस भी दर्ज हो गया है।

1663649582 259497385 235787438652688 6269255188440993323 n

मीडिया
रिपोर्ट्स की मानें तो, फिल्म
ग्राउंड जीरो की शूटिंग खत्म करने
के बाद इमरान हाशमी पहलगाम के मेन मार्किट पहुंचे हुए थे। इस दौरान उनके साथ फिल्म
के मेकर्स भी मौजूद थे। इमरान हाशमी जिस वक्त मार्केट में थे, उसी दौरान कुछ अनजान
लोगों ने उन पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इमरान हाशमी के साथ बाकी लोगों पर भी
पत्थरबाजी की गई।  

Emraan Hashmi shoots for 'Ground Zero' at S P College

इमरान हाशमी और
फिल्म से जुड़े बाकी लोगों पर पत्थरबाजी करने पर पहलगाम पुलिस थाने में
FIR
दर्ज कराई गई है। पुलिस ने इस मामले में पत्थरबाजी
करने वाले लोगों पर धारा
147, 148, 370, 336, 323 के खिलाफ केस दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट का मानें तो, इमरान से मिलने और
उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए कई लोग वहां पहुंचे हुए थे, लेकिन इमरान ने उन
लोगों की ओर देखा तक नहीं। शायद यहीं कारण था कि लोगों ने गुस्से में आकर उन पर
पत्थरबाजी करनी शुरू कर दी।

Emraan Hashmi calls reports stating he was injured in stone pelting  'inaccurate': says, “People of Kashmir have been very warm and welcoming” :  Bollywood News - Bollywood Hungama

बता दें कि फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की कहानी बॉर्डर सिक्योरिटी फॉर्स यानी BSF के जवान पर आधारित है, जिसका निर्देशन तेजस देऊस्कर कर रहे हैं। फिल्म में इमरान
हाशमी एक आर्मी ऑफिसर के कैरेक्टर में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में इमरान के
साथ सई तमहांकर और जोया हुसैन नजर आएंगी। खबरों की मानें तो, सई फिल्म में इमरान
की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी।

1663649679 269770520 470055748080554 5869341546301808856 n

इमरान हाशमी के वर्कफ्रंट
की बात करें तो, इमरान फिल्म ‘टाइगर
3′ में सलमान खान के साथ नजर
आएंगे। इसके साथ ही फिल्म ‘सेल्फी’ में एक्टर अक्षय कुमार के साथ भी नजर आने वाले
है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।