गैंगस्टर ड्रामा OG से साउथ सिनेमा में कदम रखेंगे Emraan Hashmi, सामने आया पोस्टर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

गैंगस्टर ड्रामा OG से साउथ सिनेमा में कदम रखेंगे Emraan Hashmi, सामने आया पोस्टर

इमरान हाशमी बॉलीवुड इंडस्ट्री के बाद अब साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले है। सोशल मीडिया पर एक्टर

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी किसी पहचान के मोहताज नहीं है। इमरान ने साल 2003 में विक्रम भट्ट की थ्रिलर फिल्म फुटपाथ से अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत की थी। भले ही उनकी पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई हो लेकिन उनकी दूसरी फिल्म मर्डर ने उन्हें एक अलग इंडस्ट्री में एक अलग पहचान दिलाई थी। 
1686995822 345868963 5820995061338400 3021508710984864188 n
हिंदी सिनेमा अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर खास जगह बनाने के बाद अब इमरान हाशमी साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। साउथ सुपरस्टार पावन कल्याण स्टारर ओजी से इमरान अपना साउथ डेब्यू करने जा रहे हैं। डायरेक्टर डायरेक्टर सुजीत ने जब से अपनी गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘ओजी’ की घोषणा की है, तभी से फिल्म लगातार सुर्खियों में बनी हुई है।
इस मोस्ट अवेटेड  तेलुगू ड्रामा फिल्म ‘ओजी’ में पावर स्टार पवन कल्याण और प्रियंका मोहन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के कुछ सीन्स मुंबई में शूट किए  जा चुके हैं और बाकि कुछ हिस्से हैदराबाद में शूट किए जाएंगे। पवन और प्रियंका के अलावा ओजी में अर्जुन दास और श्रिया रेड्डी अहम रोल में नजर आएंगे। वहीं, अब इस फिल्म में इमरान हाशमी की एंट्री हो गई है।

खबर है कि इस फिल्म में इमरान नेगेटिव रोल करते दिखेंगे। हालांकि पहले इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच कोई बज नहीं था, लेकिन मेकर्स ने अचानक इमरान हाशमी का लुक रिवील करके सभी को चौंका दिया है। इमरान हाशमी ने इंस्टाग्राम पर पहली साउथ फिल्म ओजी से अपने फर्स्ट लुक की फोटो शेयर की है जिसमें वो काला चश्मा लगाए दिखाई दे रहे हैं।
1686996017 352378771 235869142530038 2290280717158446186 n
इमरान हाशमी ने अपनी पहली साउथ पहली को लेकर कहा, ‘मैं इस फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में अपने डेब्यू को लेकर काफी उत्साहित हूं। फिल्म की कहानी काफी अच्छी और मनोरंजक है। साथ ही इसमें मुझे एक चुनौतीपूर्ण किरदार करने का मौका मिल रहा है। मैं पवन कल्याण, सुजीत सर और फिल्म की टीम के साथ काम करने को लेकर काफी खुश हूं। मुझे पूरा यकीन है कि हम इस फिल्म से दर्शकों को एक शानदार सिनेमेटिक अनुभव देने का पूरा प्रयास करेंगे।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।