बुरे वक्त में फरिश्ता बने Akshay Kumar, Emraan Hashmi के बेटे को कैंसर होने पर बढ़ाया था मदद का हाथ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बुरे वक्त में फरिश्ता बने Akshay Kumar, Emraan Hashmi के बेटे को कैंसर होने पर बढ़ाया था मदद का हाथ

इमरान हाशमी के बेटे के कैंसर के बारे में जानने के बाद अक्षय ने कहा था कि अगर

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म सेल्फी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में अक्षय और इमरान को साथ में स्क्रीन स्पेस शेयर करने वाले हैं। फिल्म के टीजर और ट्रेलर आउट हो चुके हैं और दोनों को ही फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। इसी बीच अक्षय कुमार को लेकर इमरान हाशमी ने चौंकाने वाला खुलासा किया है।
1674456906 aa16ccod
दरअसल, हाल ही में अक्षय कुमार और इमरान हाशमी फिल्म सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर पहुंचे थे। जहां दोनों स्टार्स के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग देखने को मिली। इस दौरान इमरान हाशमी ने बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार की जमकर तारीफ की। इस दौरान ही इमरान ने अक्षय को एक फरिश्ता भी बताया। चलिए बताते है कि इमरान ने अक्षय को फरिश्ता क्यों बताया।
1674457436 dharma productions prithviraj productions magic frames and cape of good films announce selfiee starring akshay kumar and emraan hashmi 001
सेल्फी के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर इमरान हाशमी और अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म को लेकर खुलकर बात की। फिल्म के अलावा भी दोनों ने कई चीजों को लेकर बातचीत की। इमरान हाशमी ने ये भी खुलासा किया कि जब उनके बेटे को कैंसर हो गया था तो बॉलीवुड के इस एक्टर ने उनका मुश्किल वक्त में साथ दिया था।
1674458389 326565531 112158715109092 4812255649859820374 n
इमरान हाशमी के फैंस इस बात से अच्छी तरह वाकिफ है कि सालों पहले इमरान के बेटे अयान को कैंसर हो गया था। वो टाइम एक्टर की लाइफ का सबसे मुश्किल दौर था। उसी को लेकर इमरान हाशमी ने खुलासा करते हुए बताया कि कुछ साल पहले जब उनके बेटे अयान हाशमी कैंसर से जूझ रहे थे, तो अक्षय कुमार उन्हें फोन करने वाले पहले शख्स थे।
1674458361 316684777 166474339353759 1046165042860553159 n
इमरान ने अक्षय के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मैंने एक फैन की तरह उन्हें फॉलो किया है। मुझे पिछले कुछ सालों में उन्हें जानने का सौभाग्य मिला है, जब मेरा बेटा अपनी पहली सर्जरी से रिकवर कर रहा था, तब एक दिन उनका फोन बजा और उस पर अक्षय कुमार का मैसेज था- हाय, मैं अक्षय कुमार हूं। प्लीज कॉल करें जब भी आप फ्री हों।’
1674458441 778099 00000 emraan
जब इमरान ने अक्षय को फोन किया और अक्षय ने कहा कि इमरान क्या मैं तुम्हारे बेटे के बारे में जो सुन रहा हूं, वो सच है? इस पर इमरान ने कहा कि हां, हमें कुछ समय पहले ही उसके ट्यूमर को सक्सेसफुली निकलवा लिया है। जिसे सुनकर अक्षय ने कहा कि तुम कितनी देर वहां हो? मैं पहुंच रहा हूं। इस पर इमरान ने कहा था कि आप फिक्र मत करो, चीजें कंट्रोल में हैं।’
1674458453 287956950 5230233350398030 222181743571184963 n
फिर इमरान ने बताया कि ‘अक्षय ने इसके बाद कहा था कि अगर तुझे कुछ भी चाहिए तो मैं एक फोन कॉल की दूरी पर हूं। ठीक है? मैं कुछ अच्छे डॉक्टर्स को भी जानता हूं। कुछ भी चाहिए तो बता दे।  मर्डर एक्टर ने आगे कहा,  ‘मेरे साथ खड़े रहे, हमारे परिवार के साथ खड़े रहे। मैं उस वक्त उन्हें अच्छी तरह से नहीं जानता था। आपके अच्छे टाइम में बहुत सारे लोग आपको घेर लेते हैं लेकिन बुरे वक्त में जो फरिश्ते आते हैं, वही अक्षय हैं।’ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।