Emmy Awards 2022: रेड कारपेट पर रहा सेलेब्स का जलवा, जेंडया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Emmy Awards 2022: रेड कारपेट पर रहा सेलेब्स का जलवा, जेंडया को मिला बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड

शो के ब्राडकास्ट की बात करें तो अमेरिका के एनबीसी और पीकॉक टीवी पर किया गया, वहीं भारत

US का सबसे फेमस अवार्ड शो
एमी अवार्ड्स का ऐलान कर दिया गया है। 74वें एमी अवार्ड्स का आयोजन
अमेरिका के लॉस एंजेलिस स्थित माइक्रोसॉफ्ट
थिएटर में किया गया। अवार्ड् शो को होस्ट
2018 में एमी विजेता रहे केनान थॉम्पसन ने किया। शो के
ब्राडकास्ट की बात करें तो अमेरिका के एनबीसी और पीकॉक टीवी पर किया गया
, वहीं भारत में इसे आज सुबह साढ़े 5.30 बजे से लायंसगेट प्ले पर लाइव देखा गया।

2022 Emmy Awards: Where to watch, what time, who's nominated - Los Angeles  Times

अवॉर्ड्स की बात
करें तो स्पाइडर मैन फेम जेंडया को
यूफोरियाके लिए बेस्ट
एक्ट्रेस और ली जंग-जे को
स्क्विड गेम
के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा
HBO के फैमिली ड्रामा “सक्सेशन” ने सबसे
ज्यादा
25 नॉमिनेशन हासिल किए थे। वहीं,
Apple TV+ सिटकॉम “टेड
लासो”
20 नॉमिनेशन मिले थे
और इसे बेस्ट कॉमेडी का अवॉर्ड मिला।

Emmy Awards 2022 highlights: Zendaya wins Lead Actress Drama for Euphoria,  Succession wins Best Drama | Hindustan Times

अमेरिकी सिंगर
लिजो के वॉच ने एमी अवॉर्ड जीता। इस अवॉर्ड को लेते वक्त वे काफी इमोशनल हो गईं और
रोने लगी। इस दौरान उन्होंने कहा- जब मैं एक छोटी थी तो खुद को बस मीडिया में
देखना चाहती थी।

Lizzo becomes emotional during her first Emmys' acceptance speech

अवार्ड फक्शन में
हॉलीवड एक्टर-एक्ट्रेसेस का जलवा देखने को मिला। रेड कारपेट पर स्टार्स एक से
बढ़कर एक आउटफिट्स में नजर आए। कुछ एक्ट्रेसेस बेहद बोल्ड और सेक्सी ड्रेस में भी
नजर आई। आपको बता दें कि एमी अवॉर्ड में टीवी शोज
, स्टार्स और टेक्निशियिन्स को पुरस्कार दिए जाते हैं। पूरा
शो स्टार्स और फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों की चकाचौंध में दिखा। वहीं, सोशल
मीडिया पर फैंस अपनी फेवरेट एक्ट्रेस जेंडया को अवार्ड के लिए खूब ढ़ेर सारी
शुभकामनाएं दे रहे हैं।

यहां देखें
अवार्ड्स की पूरी लिस्ट-

Emmy Awards 2022 Complete Winner's List: Lee Jung-Jae, Zendaya, Jason  Sudeikis, take home top honours - Times of India

बेस्ट एक्टर
(नाटक) -ली जंग-जे
, “स्क्विड गेम”

बेस्ट कॉमेडी
-“टेड लासो” (ऐप्पल टीवी+)

बेस्ट ड्रामा
“उत्तराधिकार” (एचबीओ)

बेस्ट लिमिटेड
सीरीज
-“द व्हाइट लोटस” (
HBO)

बेस्ट एक्ट्रेस
(कॉमेडी) – जीन स्मार्ट
, “हैक्स”

बेस्ट एक्टर
(कॉमेडी) – जेसन सुदेकिस
,
टेड लासो”

बेस्ट एक्ट्रेस
(सीमित श्रृंखला या टीवी मूवी)- अमांडा सेफ्राइड
, ‘द ड्रॉपआउट

बेस्ट एक्टर
(सीमित श्रृंखला या टीवी मूवी)-माइकल कीटन
, “डोपेसिक”

सपोर्टिंग
एक्ट्रेस
(कॉमेडी)- शेरिल ली राल्फ
,
एबट प्राथमिक”

सपोर्टिंग एक्टर
(कॉमेडी)- ब्रेट गोल्डस्टीन
,
टेड लासो”

सपोर्टिंग
एक्ट्रेस
(नाटक)-जूलिया गार्नर
,
ओजार्क”

सपोर्टिंग एक्टर
(नाटक)- मैथ्यू मैकफैडेन
,
उत्तराधिकार”

सपोर्टिंग
एक्ट्रेस
(सीमित श्रृंखला या मूवी) -जेनिफर कूलिज
, “द व्हाइट
लोटस”

सपोर्टिंग एक्टर
(लिमिटेड सीरीज या मूवी)- मरे बार्टलेट
, “द व्हाइट
लोटस”

वैराइटी टॉक
सीरीज
– “पिछले सप्ताह आज रात जॉन ओलिवर के साथ”

वैराइटी स्केच सीरीज़
– “सैटरडे नाइट लाइव”

रिएलिटी
कॉम्पिटिशन प्रोग्राम
– “लिज़ो की वॉच आउट फॉर द बिग ग्रर्ल्स”

राइटिंग फॉर
कॉमेडी सीरीज
– क्विंटा ब्रूनसन
,
एबट एलीमेंट्री”
(“पायलट”)

राइटिंग फॉर
ड्रामा सीरीज
-जेसी आर्मस्ट्रांग
,
उत्तराधिकार”
(“ऑल द बेल्स कहते हैं”)

राइटिंग फॉर
लिमिटेड सीरीज या ड्रामा
-माइक व्हाइट
, “द व्हाइट
लोटस”

डायरेक्टिंग फॉर
कॉमेडी  सीन्स
-एमजे डेलाने
, “टेड लासो” (“नो वेडिंग्स एंड ए फ्यूनरल”)

डायरेक्शन फॉर
ड्रासा सीरीज
– ह्वांग डोंग-ह्युक
,
स्क्विड गेम”
(“रेड लाइट
, ग्रीन लाइट”)

डायरेक्शन फॉर
लिमिटेड सीरीज या मूवी
-माइक व्हाइट
,
द व्हाइट लोटस”

डॉक्यूमेंट्री या
नॉन फिक्शन सीरीज
-“द बीटल्स: गेट बैक” (डिज्नी+)

डॉक्यूमेंट्री या
नॉन फिक्शन सीरीज (स्पेशल)
-“जॉर्ज कार्लिन्स अमेरिकन ड्रीम” (
HBO)

आउटस्टैंडिंग
राइटिंग फॉर वेराइटी सीरीज
-“लास्ट वीक टुनाइट विद जॉन ओलिवर” (
HBO)

आउटस्टैंडिंग
राइटिंग फॉर वेराइटी सीरीज (स्पेशल)
-“जेरोड कारमाइकल: रोथानिएल”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।