YouTuber से Bigg Boss व‍िनर बनने तक, देखें Elvish Yadav का सफर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

YouTuber से Bigg Boss व‍िनर बनने तक, देखें Elvish Yadav का सफर

 

elvish 1m 1
एल्विश यादव का यूट्यूब पर उन्हीं के नाम से यूट्यूब चैनल है, जहां से उन्होंने अपने करियर की शुरूआत की थी
elvish 2 mn
एल्विस दिल्‍ली से सटे गुरुग्राम में 12 करोड़ की कीमत वाले एक चार मंजिला आलीशान मकान में रहते हैं
elvish 3 1
एल्विस अपनी अमेजिंग लाइफ स्टाइल और महंगी गाड़ियों के लिए चर्चा में रहते हैं. उनकी कार कलेक्शन में 1.41 करोड़ की Porsche 718 Boxster, हुंडई वरना और फॉर्च्यूनर हैं.
elvish 6
बिग बॉस ओटीटी सीजन दो के विजेता का ऐलान 14 अगस्‍त को हुआ तो एल्विस यादव ने बाजी मारी. वाइल्‍ड कार्ड एंट्री लेकर बिग बॉस का हिस्‍सा बने फेमस यूट्यूबर एल्विस अंतिम पांच तक पहुंचने में कामयाब रहे
elviash
इस बार वो अपनी उपलब्धियों की वजह से नहीं बल्कि, इस बार वह अपनी गिरफ्तारी को लेकर चर्चा में बने हुए हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।