Elvish Yadav के जिगरी दोस्त को मिला Bigg Boss का ऑफर, जानें कौन है वो YouTuber? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Elvish Yadav के जिगरी दोस्त को मिला Bigg Boss का ऑफर, जानें कौन है वो YouTuber?

फेमस यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी को मिला ‘बिग बॉस 19’ का ऑफर

‘बिग बॉस 19’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के बेहद करीबी दोस्त और फेमस यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी को शो में शामिल होने का ऑफर भेजा है।

सलमान खान (Salman Khan) का रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) हर साल दर्शकों के लिए खास बन जाता है। हर सीजन में नया ड्रामा, नए चेहरे और जबरदस्त एंटरटेनमेंट देखने को मिलता है। इस बार भी दर्शकों को ‘बिग बॉस 19’ का बेसब्री से इंतजार है। शो को लेकर लगातार नई-नई अपडेट्स सामने आ रही हैं और मेकर्स सेलेब्स को अप्रोच करने में जुटे हुए हैं। अब जो ताजा जानकारी सामने आई है, उससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। दरअसल, ‘बिग बॉस ताजा खबर’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव के बेहद करीबी दोस्त और फेमस यूट्यूबर लक्ष्य चौधरी को शो में शामिल होने का ऑफर भेजा है।

एल्विश यादव दोस्त को मिला ऑफर

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में भी पहले चर्चा थी कि एल्विश यादव (Elvish Yadav) के साथ उनके दोस्त लक्ष्य चौधरी (Lakshay Chaudhary) भी नजर आ सकते हैं। हालांकि उस वक्त शो में सिर्फ एल्विश की एंट्री हुई थी, जिन्होंने अपनी दमदार गेम से सभी को चौंका दिया था और ट्रॉफी भी अपने नाम कर ली थी। अब माना जा रहा है कि ‘बिग बॉस 19’ में उनके जिगरी दोस्त लक्ष्य चौधरी घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने आ सकते हैं।

Lakshay Chaudhary - Bigg Boss

कौन हैं लक्ष्य चौधरी?

लक्ष्य चौधरी एक पॉपुलर यूट्यूबर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं। उनकी पहचान खास तौर पर उनके रोस्ट वीडियोज के लिए होती है, जो दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर हैं। यूट्यूब के साथ-साथ लक्ष्य इंस्टाग्राम पर भी काफी एक्टिव रहते हैं, जहां उनके 1.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं और उन्होंने अब तक करीब 239 पोस्ट्स शेयर की हैं। लक्ष्य की हाजिरजवाबी और मजाकिया अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। एल्विश यादव के साथ उनकी दोस्ती और सोशल मीडिया पर उनकी केमिस्ट्री भी खूब चर्चाओं में रहती है।

इस खौफनाक बीमारी से लड़ रहे हैं Salman Khan, कपिल शर्मा के शो में खोला राज़

कंट्रोवर्सी का रह चुके हिस्सा

लक्ष्य चौधरी सिर्फ अपने वीडियोज के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी कंट्रोवर्सी की वजह से भी काफी सुर्खियां बटोर चुके हैं। कुछ समय पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर यह दावा किया था कि उन पर जानलेवा हमले की कोशिश हुई थी। उन्होंने अपने उस वक्त के बयान में कहा था कि इंफ्लुएंसर अमन बैंसला और हर्ष विकल पर बनाए गए उनके रोस्ट वीडियो की वजह से ही उन पर हमला करने की कोशिश की गई थी। लक्ष्य और अमन बैंसला के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था और दोनों के फैंस के बीच भी जबरदस्त बहस देखने को मिली थी।

Lakshay Chaudhary - Bigg Boss

फैंस में बढ़ी एक्साइटमेंट

अब अगर लक्ष्य चौधरी सच में ‘बिग बॉस 19’ का हिस्सा बनते हैं, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वे घर में किस तरह का गेम खेलते हैं और क्या वे अपने दोस्त एल्विश यादव की तरह दर्शकों का दिल जीत पाएंगे। फिलहाल, इस खबर को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और अब बस शो के शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − sixteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।