Esha Gupta के साथ इंटिमेट होते दिखे Elvish Yadav,यूट्यूबर का ये रोमांटिक अंदाज़ कर देगा हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Esha Gupta के साथ इंटिमेट होते दिखे Elvish Yadav,यूट्यूबर का ये रोमांटिक अंदाज़ कर देगा हैरान

बिग्ग बॉस ओट 2 के विनर एलवीश यादव ने इन दिनों धूम मचा रखी है। बिग्ग बॉस के हाउस में अपने witty अंदाज़ ,  one-liners, और अपने swift comebacks से लोगों को अपना दीवाना बना कर एलवीश बिग्ग बॉस के इतिहास में पहले वाइल्ड कार्ड  कंटेस्टेंट बने जिन्होंने बिग्ग बॉस की ट्रॉफी अपने नाम की है। अब बिग्ग बॉस में ऐतिहासिक जीत के बाद भी एलवीश मीडिया में हेडलाइंस बनाये हुए हैं। हालही में एलवीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की है जिसमें एलवीश फेमस एक्ट्रेस ईशा गुप्ता के साथ रोमांस करते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में एलवीश और ईशा की सीज़्ज़लिंग हॉट केमिस्ट्री देख लोग पागल हो रहे हैं। बात दें की वीडियो में एलवीश और ईशा ‘हम तो  दीवाने’ गाने पर वाइब करते हुए नज़र आ रहे हैं। 

elvish yadav esha gupta 860

अभी थोड़े दिनों पहले ही एलवीश यादव ने अपने जन्मदिन 14 सितंबर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल से ‘हम तो दीवाने’ गाने का वीडियो शेयर किया था जिसमें बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला उनके साथ थिरकते नज़र आ रही थीं और अब उसी गाने को रिक्रिएट कर एलवीश ने ‘हम तो दीवाने’ गाने का एक शॉर्ट वीडियो  ईशा गुप्ता के साथ रिलीज़ किया है। वीडियो में एलवीश ब्लू कुर्ते और वाइट पाजामे में काफी हैंडसम दिख रहे हैं वहीँ ईशा गुप्ता एलवीश के साथ ट्विनिंग करती नज़र आ रही हैं। वीडियो में दोनों काफी अच्छे लग रहे हैं। इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर एलवीश ने  कैप्शन दिया, “हम तो दीवाने गोइंग नेक्स्ट लेवल #elvishyadav #eshagupta 

1694932730 whatsapp image 2023 09 17 at 12 02 29 pm 5

उसी वीडियो पर उर्वशी रौतेला ने कमेंट करते हुए कहा ,”Next level, I can see changes,” और उसके बाद एलवीश को छेड़ते हुए कमेंट किया “Systemmm got updated.” वहीं ईस्टर्न मॉडल और बिग बॉस ओटीटी सीज़न 2 में एल्विश यादव के  co-contestant, जैड हदीद ने भी एलवीश के पोस्ट पर कमेंट कर उनको बधाई दी। 

image 2159496

बता दें कि सॉन्ग ‘हम तो दीवाने’ से एलवीश म्यूजिक इंडस्ट्री में अपने कदम रखने जा रहे हैं। जिसमें उनके साथ उर्वशी दिखने वाली हैं और गाने को अपनी आवाज़ यासीर देसाई ने दी है। यूट्यूब से लोगों के दिल पर राज कर चुके एलवीश अब म्यूजिक एल्बम इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। देखना काफी दिलचस्प होगा की एलवीश यहाँ क्या कमाल करते हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।