बिग बॉस के ओटीटी सीजन 2 की ट्रॉफी हाल ही में एल्विश यादव ने अपने नाम की है इसी के साथ वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर ट्रॉफी लाने वाले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने इतिहास रचा है।अब एल्विश यादव की फैन फोल्लोविंग इतनी बढ़ गई है चारों ओर उनके चर्चे होते नजर आ रहे है।शो के दौरान और अब शो के बाद एक सवाल का जवाब जो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर एल्विश यादव की गर्लफ्रेंड कौन है? यूट्यूबर किसके साथ रिलेशनशिप में है।
अब एल्विश यादव ने खुद इस बात का खुलासा कर दिया है।एल्विश यादव ने अपनी पर्सनल लाइफ पर पहली बार चुप्पी तोड़ी है और ये खुलासा किया कि बाहर उन्होंने किसी को कमिटमेंट किया है इसी बीच उनका नाम एक यूट्यूबर से भी जुड़ा लेकिन अब यूट्यूबर एल्विश ने फैंस की इस गलतफहमी को भी दूर कर दिया है और इस गलतफहमी को दूर करते हुए सच बताया है।
शो में अपने अंदाज और स्टाइल के साथ-साथ अपनी लव लाइफ के लिए जहां एल्विश यादव रियलिटी शो के विनर बनने के बाद छाए हुए है तो वहीं अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने अपने दिल के राज खोले है।बिग बॉस के घर के बाहर आने के बाद एल्विश ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है।दरअसल शो के दौरान जब मनीषा रानी, एल्विश यादव से फलर्ट कर रही थी कि वो पहले से किसी को कमिटमेंट दे चुके है इसलिए वो घर में किसी रोमांटिक सीरियस रिलेशनशिप बनाने के लिए इंटरस्टेड नहीं है।
Elvish Yadav reveals details about her mystery girlfriend. And it’s not Kriti mehra, which few people were assuming her.pic.twitter.com/TFz2S9voAW
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) August 16, 2023
बीते दिन विजेता के रूप में एल्विश यादव ने बिग बॉस 10 के कंटेस्टेंट रहे मनु पंजाबी के साथ एक लाइव चैट किया, इस दौरान उनकी गर्लफ्रेंड को लेकर सवाल पूछा गया और जवाब देते हुए एल्विश यादव ने कन्फर्म किया कि वो एक सीरियस रिलेशनशिप में है इसके साथ उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कीर्ति मेहरा की और इशारा करते हुए कि वो उनकी गर्लफ्रेंड नहीं है।एल्विश यादव ने कहा जिसके लोग सोशल मीडिया पर इंटरव्यू देख रहे है और उससे उनका नाम जोड़ रहे है असल में वो उनकी कुछ नहीं लगती।
एल्विश ने कहा कि लोगों को गलतफहमी हो गई है जिसका नाम लोग उनके साथ जोड़ रहे है असल में उनका उससे कोई लेना-देना नहीं है।एल्विश यादव ने कहा उनकी गर्लफ्रेंड पंजाब से है और वो अपनी लाइफ बेहद प्राइवेट रखती है वो नहीं चाहती कि उनका नाम ऐसे पब्लिक में लिया जाए।आगे एल्विश ने बताया कि उसे पसंद नहीं कि मैं उसका नाम लू या उसके फ़ॉलोअर्स बढ़ाऊ और इस सब चीजों से दूर है और खुश है।