Elvish Yadav ने तोड़ा Bigg Boss का रिकॉर्ड, ट्रॉफी जीतकर रच दिया इतिहास - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Elvish Yadav ने तोड़ा Bigg Boss का रिकॉर्ड, ट्रॉफी जीतकर रच दिया इतिहास

बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाकर आए एलवीश यादव ने घर में अपनी ऐसी छाप

ओटीटी पर धमाल मचाने वाला शो बिग बॉस ओटीटी के इस दूसरे सीजन का कल आखिरकार समापन हो गया। लम्बे वक़्त से जिस घडी का लोग इंतजार कर रहे थे। आखिरकार कल वो वक़्त आ ही गया जहां शो को अपना फाइनली विजेता मिल गया हैं। वैसे तो बिग बॉस का ये सीजन शुरुआत से ही बेहद ख़ास था। जहां इस सीजन में शुरूआती के दिनों से ही कई रिकॉर्ड टूटते हुए दिखे हैं। ऐसे में कल फिनाले की रात में एक बार इस सीजन ने इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया हैं।  1692074720 14 08 2023 grand finale 1 23501211 
दरअसल बिग बॉस के घर में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनाकर आए एलवीश यादव ने घर में अपनी ऐसी छाप छोड़ी की सीधा ट्रॉफी ही अपने नाम कर ली। दो महीनों के इंतजार के बाद इस शो को इसका विनर मिल ही गया। वजीराबाद के एल्विश यादव ने ये खिताब अपने नाम किया है। जब से एलवीश ने शो में एंट्री ली थी यूट्यूबर ने रोजाना नए-नए धमाके किए। घर में आते के साथ अविनाश सचदेव से पंगा लेने की बात हो या फिर अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी के साथ दोस्ती ही क्यों न हो। 
1692074739 [image] 1188788
बिग बॉस के ये फिनाले काफी दुविधा भरा था। जहां सभी को इस सीजन के दो कंटेस्टेंट के बीच काटे की टक्कर दिख रही थी। बता दे की ये दो कंटेस्टेंट कोई और नहीं बल्कि यूट्यूब जगत के जाने माने नाम अभिषेक मल्हान और एलवीश यादव थे। 
1692074762 1692033942 whatsapp image 2023 08 14 at 10 51 18 pm
जहां दोनों ही कंटेस्टंट के बीच पुरे सीजन में काफी तगड़ा कम्पटीशन देखने को मिला। वही वोटिंग के मामले में भी दोनों के बीच उनीस-बीस का फर्क था। हालांकि अभिषेक मल्हान बिग बॉस ओटीटी के इस दूसरे सीजन के पहले रनरअप कहे जाएंगे। वहीं मनीषा रानी सेकंड रनरअप रहीं। 
1692074801 elvish post bb ott 2 2 102733075
बता दे की बिग बॉस के इतिहास में ये पहली बार हुआ है कि कोई वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट शो का विनर बना हो। इसे पहले अब तक के जितने भी भी बिग बॉस सीजन आए हैं उनमे ऐसा कभी नहीं हुआ था।  एल्विश ने ये शो जीतकर अब तक का इतिहास रचा है।  
1692074849 5 2
एल्विश यादव ने बिग बॉस की ट्रॉफी के साथ 25 लाख रुपये प्राइजमनी भी जीती है। एल्विश के पास दो चैनल हैं, एक ‘एल्विश यादव व्लॉग्स’ और ‘एल्विश यादव’ के नाम से। उनके दोनों चैनलों पर 4.7 मिलियन और 10 मिलियन सब्सक्राइबर हैं। वही अब एलवीश के जीत के बाद उनकी आर्मी में एक अलग ही ख़ुशी और जूनून देखने को मिल रही हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।