धर्म पर Ektaa Kapoor ने दिया करारा जवाब, कहा- 'मैं हिंदू हूं, कभी कोई काम डरकर नहीं किया...' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

धर्म पर Ektaa Kapoor ने दिया करारा जवाब, कहा- ‘मैं हिंदू हूं, कभी कोई काम डरकर नहीं किया…’

प्रोड्यूसर एकता कपूर का एक बयान चर्चा में आ गया है। अपकमिंग फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ के ट्रेलर

‘द साबरमती रिपोर्ट’ 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को एकता कपूर प्रोड्यूस कर रही है। इस फिल्म की रिलीज से एक हफ्ते पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया और इसके साथ ही एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होस्ट की गई। वहां एकता कपूर ने न सिर्फ फिल्म के बारे में बात की बल्कि यह भी साफ किया कि उन्होंने फिल्म बनाते समय किसी से समर्थन नहीं मांगा और न ही वह किसी विंग से जुड़ी हैं। उन्होंने खुद को धर्मनिरपेक्ष बताते हुए यह भी कहा कि फिल्म सिर्फ सच दिखाने पर फोकस कर रही है। इसका सिर्फ एक उद्देश्य है कि साल 2002 में गोधरा में हुई घटना के बारे में लोग सच जानें। 

किसी विंग से नहीं जुड़ी हैं एकता

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा भी एकता कपूर के साथ मौजूद थे। सभी ने फिल्म को लेकर अपना पक्ष रखा। इसी बीच पूछा गया कि क्या फिल्म बनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सलाह ली गई, क्योंकि इस घटना के समय वे गुजरात के मुख्यमंत्री थे। इस सवाल का जवाब देते हुए एकता कपूर ने स्पष्ट किया कि उन्होंने न तो प्रधानमंत्री मोदी से और न ही सरकार से समर्थन मांगा। साथ ही उन्होंने कहा, ‘मैं किसी भी विंग से जुड़ी नहीं हूं। यहां केवल विंग सत्य का विंग है और यह उसी विंग की उड़ान है।’ 

धर्म निरपेक्षता पर बोलीं एकता कपूर

इसके अलावा एकता कपूर ने धर्म और धर्म निरपेक्षता के मुद्दे पर भी बात की। जब सवाल किया गया कि क्या फिल्म किसी एक धर्म पर केंद्रित है तो इसके जवाब में एकता ने कहा, ‘मैं एक हिंदू हूं, जिसका मतलब है कि मैं धर्म निरपेक्ष हूं? मैं किसी भी धर्म पर कभी कोई कमेंट नहीं करूंगी क्योंकि मैं हिंदू हूं और मैं ये बताना चाहती हूं कि मैं सभी धर्मों को प्यार करती हूं।’ इस बयान को सुनने के बाद लोग एकता की जमकर तारीफ कर रहे हैं। 

एकता ने की उस दौर की बात

इसी कड़ी में उन्होंने आगे भी बात की और अपना एक अनुभन साझा किया। एकता ने कहा, ‘मंत्र बोलो तो उसमें भी मजाक, मुझे लगता है कि एक ऐसा वक्त था जहां हम पूजा भी करते थे तो छुपकर करते थे। कहते थे, मैं ज्यादा विश्वास नहीं करता, लेकिन साथ चल लूंगा, सिर्फ तुम्हारे विश्वास के लिए। इनता शरमाना क्यों?’ उन्होंने अपने इस बयान से साफ किया कि वो अपने धर्म को मानती हैं और जो इससे जुड़ी चीजें करती हैं वो धड़ल्ले से करती हैं, उन्हें इसे किसी से छिपाने की जरूरत नहीं है। 

फिल्म से जुड़ी जानकारी

बता दें, ‘द साबरमती एक्सप्रेस’ की रिलीज को सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। फिल्म 15 नवंबर को रिलीज होगी। फिल्म में विक्रांत मैसी लीड हीरो हैं। रिद्धी डोगरा और राशी खन्ना फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं। इस फिल्म के निर्देशक धीरज सरना हैं। शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन  इसे मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।