कंगना रनौत और तापसी पन्नू की लड़ाई मे फंसी एकता कपूर, बताया दोनों के बीच क्या है समानता ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कंगना रनौत और तापसी पन्नू की लड़ाई मे फंसी एकता कपूर, बताया दोनों के बीच क्या है समानता ?

कंगना रनौत कई बार तापसी पर निशाना साध चुकी हैं। उनकी बहन रंगोली ने तापसी को कंगना की

बॉलीवुड मे आपने अक्सर कैट फाइट के किस्से सुने होंगे। शुरुवात से देखा जा रहा है कि बॉलीवुड की हसीनाओ के बीच अक्सर कुछ खास नहीं बनती। ऐसे मे कंगना रनौत और तापसी पन्नू के बीच की लड़ाई भी खूब सुर्खियों मे रहती है। इन दोनों मे चल रही वॉर से हर कोई वाकिफ है। दोनों ही एक- दूसरे पर निशाना साधने का एक मौका हाथ से नहीं जाने देती। वैसे ज़्यादातर शुरुवात कंगना की तरफ सेही देखने को मिलती है।  
1658993927 948826 kanganaranaut taapseepannu fan jealousy
कंगना रनौत कई बार तापसी पर निशाना साध चुकी हैं। उनकी बहन रंगोली ने तापसी को कंगना की सस्ती कॉपी भी कहा था। वही कंगना, तापसी को सरेआम B ग्रेड एक्ट्रेस बता चुकी है। लेकिन अब इनकी इस राइवलरी के बीच एकता कपूर पिसती हुई दिखाई दी। 
1658993940 955278 kanganaranaut taapseepannu twitterwar
अगर आपसे पूछा जाये कि आपको कंगना और तापसी मे क्या कॉमन लगता है? तो शायद आपका जवाब होगा कंगना रनौत और तापसी पन्नू दोनों जबरदस्त ऐक्ट्रेसस हैं। हालांकि दोनों के बीच कुछ खास नहीं बनती। तापसी और कंगना दोनों की हालिया रिलीज फिल्में धाकड़ और शाबाश मिथु फ्लॉप रहीं। 
1658993949 ekta kapoor bf
लेकिन जब एकता कपूर से पूछा गया कि उन्हें तापसी और कंगना में क्या समानता दिखती है? इस पर एकता ने बड़ा ही सॉलिड जवाब दिया। आपको बता दे, एकता, कंगना के साथ कई बार काम कर चुकी है, वही अब वो तापसी पन्नू की अपकमिंग थ्रिलर दोबारा की प्रोड्यूसर है। ऐस मे उनसे ये सवाल किया गया। 
1658993972 taapsee 2
जिसके जवाब मे एकता ने कहा, ‘सिर्फ एक समानता है, दोनों नई राह बनाने वाली जबरदस्त ऐक्ट्रेसस हैं। उन दोनों को भिड़वाना हमारा या आपका काम नहीं। हम महिलाएं हैं, हम एक-दूसरे का क्राउन संभालते हैं न कि गिराते हैं। एकता बोलीं कि इतनी अच्छी ऐक्ट्रेसस के साथ काम करना बहुत अच्छा है। कंगना और तापसी दोनों गजब की ऐक्ट्रेसस हैं।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।