तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 की ट्रॉफी और नागिन मिलने पर एकता कपूर ने बताई सच्चाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

तेजस्वी प्रकाश को बिग बॉस 15 की ट्रॉफी और नागिन मिलने पर एकता कपूर ने बताई सच्चाई

तेजस्वी प्रकाश ने जब से बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम किया है तभी से विवाद चल

तेजस्वी प्रकाश ने जब से बिग बॉस 15 का खिताब अपने नाम किया है तभी से विवाद चल रहा है। लोग इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे कि तेजस्वी को ट्रॉफी उनकी मेहनत से मिली है। सभी का यही मानना है कि वो नागिन सीजन 6 कि लीड है तो चैनल ने उन्हें फेवर किया है। सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा होने लगी कि रिएलिटी शो वाले बाकी कंटेस्टेंट्स के साथ बायस्ड रहे। तेजस्वी को सब कुछ दे दिया गया। कहा गया कि तेजस्वी ‘फिक्स विनर’ हैं। ये तक कहा जाने लगा कि तेजस्वी शो नागिन कर रही थीं इसलिए उन्हें शो भी जिता दिया गया। 
1644400663 untiled 2022 01 31t142300.442
इन खबरों के बीच अब प्रोड्यूसर एकता कपूर सामने आई हैं और मामले में चुप्पी तोड़ी है। एकता कपूर ने इन सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा है कि उनके पास इतनी पावर नहीं है कि वह चैनल को कहें कि उनके हिसाब से किसी लड़की को जिता दें, क्योंकि वो नागिन शो करने वाली हैं। 
1644400679 ekta kapoor bf 1
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एकता कपूर ने कहा- ‘मैं बहुत खुश हूं, सबको अब तेजस्वी शो नागिन में नजर आएंगी। मैं चाहती थी कि इस बार कोई ऐसी हो जो हॉट भी दिखे लेकिन इनोसेंट भी लगे।’ ट्रोल्स पर रिएक्शन देते हुए एकता कपूर ने कहा- ‘मैंने तेजस्वी को शो पर देखा, मैंने उस वक्त तेजस्वी के मैनेजर से बात की। उसी वक्त मैंने तेजस्वी को साइन कर लिया। शो से पहले मैंने उन्हें देखा था, मैं बिग बॉस ज्यादा देखती नहीं हूं लेकिन मेरे बहुत सारे दोस्त देखते हैं। मैं तेजस्वी को बहुत पसंद करती हूं।’
1644400705 8915 eyeing to conquer 202122 ekta kapoor promises unmatchable lineup deets inside
उन्होंने आगे कहा- ‘इंस्टाग्राम पर उस वक्त ढेरों बिग बॉस की क्लिप्स घूमती रहती थीं और उन्हें देखा ही जाता रहा। तो मुझे उस वक्त तेजस्वी काफी अट्रैक्टिव लगीं। उनकी आंखों में कुछ तो है जो उन्होंने मुझे तेजस्वी को कास्ट करने पर मजबूर कर दिया। सच कहूं तो मैं तेजस्वी से कभी नहीं मिली इस शो के अलावा। उस वक्त मैंने तेजस्वी को कहानी का नेरेशन दिया। उसके बाद मुझे अंदाजा हो गया था कि वह शो जीतना चाहती है क्योंकि मेरी पैनी नजर ये भांप चुकी थी।’ 
1644400692 tejasswi prakash 31
‘मैं जानती थी कि वो जीतेगी। कुछ लक भी था जिसने उसका साथ दे दिया। इससे ज्यादा मैंने कुछ नहीं किया। मुझे नहीं लगता कि मेरे पास इतनी पावर है कि मैं चैनल को कहूं कि अरे इस लड़की को जिता दो और वो उसे जिता दें। मुझे तेजस्वी बहुत प्रिटी लगीं। जनता ने तेजस्वी को प्यार दिया क्योंकि वह लोगों से कनेक्ट कर पाईं। बेचारी को लगातार खुद को डिफेंड करते रहना पड़ा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।