Ekta Kapoor सोशल मीडिया पर एक बार फिर से अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ekta Kapoor सोशल मीडिया पर एक बार फिर से अपनी अजीबो-गरीब ड्रेस की वजह से हुई ट्रोल

टीवी इंडस्ट्री में भले ही Ekta Kapoor सालों से राज कर रही हैं और इतना ही नहीं एकता

टीवी इंडस्ट्री में भले ही Ekta Kapoor  सालों से राज कर रही हैं और इतना ही नहीं एकता कपूर बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों को प्रोड्यूस भी कर चुकी हैं। लेकिन Ekta Kapoor की एक खास बात यह भी है कि वह जितनी अजीब फिल्मे और सीरियल बनाती है उतने ही अजीब वो कपड़े भी पहनी है। बता दें कि एकता कपूर अक्सर ही अजीब और आउट ऑफ फैशन के ऑउटफिट पहनने के लिए ट्रोल किया गया है।

1 411

हालांकि किसी को भी उनके कपड़ो पर कोई जजमेंट नहीं करनी चाहिए लेकिन एक तो फिल्म इंडस्ट्री से जब आप जुड़े हो और दूसरा सोशल मीडिया का दौर हो तो उसमें तो फिर क्या ही कहना बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज को भी ट्रोल कर दिया जाता है।1 410

‘ये है मोहब्बतें’ के 1500 एपिसोड़ हुए पूरे

Ekta Kapoor के शो ‘ये है मोहब्बतें’ ने हाल ही में 1500 एपिसोड़ पूरे किये और इस मौके पर एक धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया गया था। और इसी का जश्‍न बुधवार को मुंबई के एक आलीशान होटल में कुछ यूं मनाया गया। शो की स्टार कास्ट के साथ प्रोड्यूसर एकता कपूर भी पार्टी में शिरकत करने पहुंची।

https://instagram.com/p/Blqn5fGAToR/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

वहीँ सीरियल की कमीयाबी को लेकर शो मेकर एकता कपूर ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर एक मैसेज शेयर किया है। Ekta Kapoor ने सीरियल की लीड एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी की फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘इशिमा के 1500 एपिसोड पूरे हो गए’। बता दें, सीरियल में दिव्यांका इशिता भल्ला के किरदार में नजर आ रही है। दिव्यांका के अलावा एकता ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए टीम के सभी मेंबर्स और चैनल को भी धन्यवाद किया।

https://instagram.com/p/BlsXqc-nDyy/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

दिव्यांका त्रिपाठी, करण पटेल, अनीता हसनंदानी के साथ एकता कपूर भी पार्टी में पहुंची। उन्होंने इस मौके पर एक मैरून रंग का रफल टॉप पहना था और उसे जीन्स के साथ पेअर अप किया था। एकता की तस्वीरें जैसे ही सोशल मीडिया पर आई लोग उन्हें ट्रोल करने लगे।

https://instagram.com/p/BlqgGFOH1EL/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control

ट्रोलर्स किसी ने कहा कि Ekta Kapoor  पर्दा पहन कर आ गयी हैं और किसी ने कहा कि पैसा स्टाइलिस्ट खरीद सकता है लेकिन स्टाइल नहीं

Screenshot 4 7

Screenshot 5 5

Screenshot 6 4

Screenshot 7 3

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।