टीवी की क्वीन एकता कपूर का शो ‘नागिन’ दर्शकों का फेवरेट बन चुका है। अब तक 6 सीजन आ चुके हैं और अब दर्शकों को ‘नागिन 7’ का इंतजार है। पिछले दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें एकता अपनी टीम के साथ बैठकर नागिन के 7वें सीजन को लेकर चर्चा करती दिखी थीं। वीडियो आने के बाद से कयास लगाया जाने लगा कि जल्द ही ये शो टीवी पर लौट सकता है।
फैंस बेताब है कि इस बार किस एक्ट्रेस को नागिन बन जहर उगलते हुए देखा जाएगा। सबसे ज्यादा चर्चा प्रियंका चाहर चौधरी के नाम की हो रही है। इस बीच एक्ट्रेस ने एक तस्वीर शेयर की है, जिसे देखने के बाद फैंस को हिंट मिल गया है कि प्रियंका चाहर चौधरी ‘नागिन 7’ के लिए एकता कपूर की नई एक्ट्रेस हो सकती हैं।
प्रियंका बनेंगी नागिन?
इसी बीच उडारियां फेम एक्ट्रेस प्रियंका चाहर चौधरी ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट की. जिसके बाद से उनके नागिन बनने को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म हो गया. दरअसल, प्रियंका ने एक सेल्फी शेयर की. इसमें उनके फोन के कवर पर नाग बना हुआ है. हालांकि, प्रियंका से जुड़े सोर्स ने इन खबरों को नकार दिया है. टाइम्स नाऊ ने लिखा, ‘प्रियंका से जुड़े एक सोर्स ने कहा कि वो नागिन 7 नहीं कर रही हैं. प्रियंका को कई बार इस शो के लिए अप्रोच किया गया था, लेकिन वो अभी ये नहीं करना चाहती हैं. देखना होगा कि प्रियंका अपना माइंड बदलती हैं या नहीं.’
बता दें कि 2 फरवरी को एकता कपूर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में वो मीटिंग रूम में बैठी नजर आईं. उन्होंने वीडियो का कैप्शन दिया- नागिन 7. एकता ने अपनी टीम की एक मेंबर से पूछा था कि नागिन कहां है. एकता ने बताया कि नागिन 7 जल्द ही आ रहा है.