एकता कपूर की नागिन टीवी सीरीज खूब हिट रही है. अभी तक इसके 6 सीजन आ चुके हैं. शो के हर सीजन को फैंस ने खूब प्यार दिया. एकता हर बार शो की कास्टिंग पर बहुत जोर देती हैं. उनकी नागिन हमेशा परफेक्ट होती हैं. फैंस को हर बार नागिन सीरीज में कुछ एक्साइटिंग ही देखने को मिला है. अब एक्ट्रेस ने नागिन 7 की अनाउंसमेंट कर दी है.
नागिन 7 को लेकर एकता कपूर ने कहा
उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. इसके कैप्शन में लिखा- नागिन 7! वीडियो में उन्होंने कहा- ‘जो कोई भी जानना चाहता है कि नागिन कहां है? तो ये लड़की हमें बताएगी कि नागिन कहां है. तो उनके सामने बैठी हुईं लेडी बोलती हैं कि नागिन चोटियों के पीछे, पर्वत के नीचे, जहां पर होनी चाहिए वहीं पर है. तो फिर एकता कहती हैं कि अब सर्व सर्व सर्व सर्व श्रेष्ठ नागिन क्रिएट करने का समय आ गया है. सर्व श्रेष्ठ परम श्रेष्ठ सुपर श्रेष्ठ नागिन.’
बता दें कि एकता ने जो वीडियो शेयर किया है वो एक मीटिंग रूम का है. वीडियो में देखा जा सकता है कि 3-4 लेडीज साथ में मीटिंग कर रही हैं और एकता कपूर भी इसका हिस्सा हैं.
कौन होगी शो की लीड एक्ट्रेस?
एकता के इस वीडियो को देखने के बाद फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और वो लीड एक्ट्रेस के बारे में कयास लगा रहे हैं. इससे पहले एकता ने नागिन के रोल में कई एक्ट्रेसेस को देखा है, जैसे मौनी रॉय, करिश्मा तन्ना, सुरभि ज्योति, हिना खान, तेजस्वी प्रकाश, निया शर्मा, अदा खान, अनीता हसनंदानी और सुरभि चंदना. पहले और दूसरे सीजन में मौनी रॉय ने नागिन का किरदार निभाया था. फैंस ने पहले सीजन को बहुत पसंद किया था और उसकी कहानी भी उन्हें बहुत अच्छी थी.