डेली सोप क्वीन एकता कपूर ने हाल ही में कुछ ऐसा ऐलान किया जिसके बाद सबको को एक बड़ा झटका लगा। एकता कपूर ने अब ऐसी खबर शेयर की है जिसे सुनने के बाद आप भी चौंक जाएंगे और आपको भी अपने कानों और आंखो पर विश्वास नहीं होगा। दरअसल, अब खबर आई है कि एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर ने ALT Balaji से इस्तीफा दे दिया है।
आपको बता दें, 2017 में एकता कपूर ने अपने ओटीटी प्लेटफॉर्म ALT Balaji की शुरुआत की थी। वहीं, इसे कामयाबी की उचाईयों तक पहुंचने के बाद अब एकता कपूर ने ALT Balaji के हेड की पोजीशन को छोड़ दिया है। इतना ही नहीं ये भी खबर सामने आई है कि इस इस्तीफे को लेकर चल रही पूरी प्लानिंग पिछले साल से रची जा रही थी। अब ये खबर सुनकर फैंस को शौक जरूर लगा होगा, लेकिन सबके मन में यही सवाल उठेगा कि आखिर ऐसा क्यों हो गया कि एकता को इतना बड़ा कदम उठाना पड़ा?
क्या वजह रही होगी कि एकता कपूर और उनकी मां ALT Balaji से रिजाइन करने पर मजबूर हो गईं? किसने एकता को अब इस कंपनी में रिप्लेस किया है? इनमें से कुछ सवालों के जवाब खुद एकता ने अपनी प्रेस रिलीज़ में दे दिए हैं, जो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। एकता ने प्रेस रिलीज में लिखा है, ‘जैसा की एकता कपूर और शोभा कपूर ने अपने कदम पिछले ले लिए हैं, ALT Balaji नए चीफ बिज़नेस अफसर की अनाउंसमेंट करता है।’
‘इंडिया के लीडिंग डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफार्मों में से एक Alt Balaji, आज ऑफिशियली अनाउंस करता है कि एकता कपूर और शोभा कपूर ने कंपनी के प्रमुख के रूप में अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। जबकि पिछले साल से पद छोड़ने की प्रोसेस शुरू हुई थी, अब ऑल्ट बालाजी के पास टेकओवर के लिए एक टीम है। ये दूसरे वेंचर्स पर फोकस करने के लिए एक स्ट्रेटेजिक फैसला है। कंपनी को ये अनाउंसमेंट करते हुए खुशी हो रही है कि विवेक कोका को ऑल्ट बालाजी का नया चीफ बिजनेसमैन ऑफिसर अपॉइंट किया गया है। विवेक कोका के लीडरशिप में ऑल्ट बालाजी का ऐम उनके नक्शेकदम पर चलना और हाई क्वालिटी, ऑरिजनल कंटेंट देने के अपने मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड को जारी रखना है।’
अब इस प्रेस रिलीज़ को शेयर करते हुए एकता ने नई टीम को गुड़ लक विश किया। साथ ही ये भी कहा कि किसी भी सपोर्ट की ज़रूरत होने पर वो हमेशा साथ रहेंगी और उनकी पोस्ट शेयर करती रहेंगी! अब फैंस से लेकर सेलेब्स तक सभी एकता की पोस्ट पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।